
Alex Carey (Image Credit- Twitter X)
ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच जारी बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। सीरीज के अभी तक चार मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों के बाद सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 की बढ़त बनाई हुई है। तो वहीं अब सीरीज का पांचवां मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
दूसरी ओर, इस मैच के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) का बड़ा बयान सामने आया है। कैरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी को लेकर काफी आश्वस्त हैं और उनका कहना है कि टीम का मूड ज्यादा नहीं बदला है।
बता दें कि जारी सीरीज के पहले तीन मैचों में ट्रैविस हेड टीम के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। तो वहीं मेलबर्न टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ के बल्ले से शतक निकला, तो मार्नस लाबुशेन भी उपयोगी पारी खेलते हुए नजर आए।
एलेक्स कैरी ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि सिडनी में होने वाले पांचवें मैच से पहले, प्री मैच काॅन्फ्रेंस में कैरी ने कहा- ट्रैविस ने सीरीज की शुरुआत में बड़ी संख्या में रन बनाए और फिर स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने आगे कदम बढ़ाया। हम काफी स्तर पर हैं, और जैसा कि मैंने कहा, वास्तव में खराब स्थिति से इसमें बहुत अधिक बदलाव नहीं आया है।
हम समझते हैं कि हम जिस तरह से खेलना चाहते थे, यह वैसा नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि अपने लेवल पर बने रहना और यह समझना कि हम एक अच्छी टीम हैं, यही तरीका रहा है।
कैरी ने आगे कहा- टीम का मूड ज्यादा नहीं बदला है। हम एक गौरवान्वित समूह हैं। हम पर्थ से वापसी करना चाहते थे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि बहुत कुछ बदलने के लिए हमें बहुत कुछ बदलना होगा। पूरी सीरीज के दौरान यह वास्तव में स्तरीय रहा है। उम्मीद है कि खिलाड़ी अपना समय आने पर प्रदर्शन करें।
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

