Skip to main content

ताजा खबर

साल 2024 के 7 ऐसे मुकाबले जिसे देख थम गई थी फैंस की सांसे

SRH vs RR (Pic Source-X)

क्रिकेट के मैदान में हर रोज हमें एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं। खासकर अगर टी20 मैच हो तब तो उसका रोमांच और भी दोगुना हो जाता है। कभी कभी क्रिकेट मैच में किसी टीम को एकतरफा जीत मिलती है तो कभी ऐसा भी होता है कि मुकाबला आखिरी गेंद तक चला जाता है और वहां जाकर हमें मैच का नतीजा मिलता है।

वहीं अब फटाफट क्रिकेट के जमाने में कुछ मैचों में तो एक सुपर ओवर से भी काम नहीं बनता है, अब दो दो सुपर ओवर करवाने पड़ते हैं। इस आर्टिकल में हम आज आपको बताएंगे इस साल के कुछ ऐसे रोमांचक मुकाबले के बारे में, जिसका नतीजा आखिरी गेंद पर जाकर आया। जिसे देखकर फैंस को मजा भी आया और साथ ही में उनकी सांसे थम गई।

Matches finishing off the last ball in 2024 (2024 के वो मैच जिसका नतीजा आखिरी गेंद पर आया)

Mumbai Indians vs Delhi Capitals, WPL

MI-W vs DC-W (Photo Source: Getty Images)

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हरा दिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 171 रन बनाए थे, इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम हरमनप्रीत कौर और यास्तिका भाटिया की अर्धशतकीय पारी की बदौलत आखिरी गेंद पर मैच अपने नाम किया। इस मैच में मुंबई को आखिरी गेंद पर पांच रन चाहिए थे। डेब्यू मैच खेल रही संजना ने छक्का लगाकर मुंबई को रोमांचक जीत दिलाई।

KKR vs RCB, IPL 2024

RCB vs KKR (Photo Source: IPL Official Website)

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 के रोमांचक मैच में रविवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को एक रन से शिकस्त दी। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 222 रन बनाने के बाद आरसीबी की पारी को 221 रन पर रोक दिया। कोलकाता की तरफ से फिल सॉल्ट और कप्तान श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी शानदार रही। वहीं, गेंदबाजी में आंद्रे रसेल ने 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

SRH vs RR, IPL 2024

SRH vs RR (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2024 के 50वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने  राजस्थान रॉयल्स को आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में एक रन से हराया था।  50वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 201 रन बनाए, इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी।

Baroda vs Tamil Nadu, SMAT

Hardik Pandya (Pic Source-X)

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में बड़ौदा की ओर से अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उनकी विस्फोटक पारी की वजह से बड़ौदा ने तमिलनाडु को तीन विकेट से हराया। बता दें कि, तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 221 रन बनाए। बड़ौदा की ओर से हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 69 रनों की मैच विनिंग पारी खेली और टीम को रोमांचक जीत दिलाई।

South Africa vs Nepal, T20 World Cup

SA vs NEP (Photo Source: Getty Images)

सेंट विंसेंट के ऑर्नोस वेल ग्राउंड में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 31वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने नेपाल को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार चौथी जीत दर्ज की। वहीं, नेपाल की टीम इस शिकस्त के साथ सुपर-8 की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका ने नेपाल को एक रन से हरा दिया। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम ने रीजा हेंड्रिक्स की 43 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट पर 115 रन बनाए। जवाब में नेपाल 20 ओवर में सात विकेट पर 114 रन ही बना सकी।

Zimbabwe vs Afghanistan, 1st T20I

ZIM vs AFG (Photo Source: X)

इस मैच की बात करें तो जिम्बाब्वे कर अफगानिस्तान के बीच ये मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था। इस मैच में जिम्बाब्वे ने आखिरी गेंद पर रन चेज करते हुए चार विकेट से जीत दर्ज की थी। मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी। जवाब में जिम्बाब्वे ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य को हासिल कर इस मैच में जीत दर्ज की थी।

আরো ताजा खबर

IPL 2026 Auction: 3 कारण जिसकी वजह से आरसीबी को हर हाल में एनरिक नाॅर्खिया को खरीदना चाहिए 

Anrich Nortje (Image Credit- Twitter X) पिछले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के बाद, हाल में ही साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नाॅर्खिया की इंटरनेशनल क्रिकेट में...

पलाश मुच्छल से शादी टूटने के बाद पहली बार पब्लिक में दिखीं स्मृति मंधाना, देखें वायरल वीडियो

Smriti Mandhana (image via X) भारत की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ अपनी शादी कैंसिल होने की पुष्टि के बाद पहली बार सबके सामने आईं।...

10 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. IND vs SA 2025: ‘ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं है’ – हार्दिक पांड्या से प्रभावित हुए भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज पूर्व भारतीय क्रिकेटर...

ICC ODI Rankings: दूसरे नंबर पर पहुंचे विराट कोहली, रोहित शर्मा टॉप पर बरकरार

ICC ODI Rankings (image via getty) विराट कोहली लेटेस्ट आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ गए हैं, और टीम के साथी रोहित शर्मा से टॉप पर वापस...