
Tim David (Image Credit- Twitter X)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी टिम डेविड पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंटिल (आईसीसी) ने जुर्माना लगाया है। डेविड पर मैच फीस का 10 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है, क्योंकि उन्होंने 28 जुलाई, 2025 को सेंट कीट्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 का अपराध किया था।
साथ ही टिम डेविड ने आईसीसी की आचार संहिता जिसमें खिलाड़ी व सपोर्ट स्टाफ से संबंधित धाराएं हैं, उसके आर्टिकल 2.8 का उल्लंघन किया है। इस आर्टिकल में एक अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताना शामिल है। इसके अलावा, डेविड के इस अपराध के बाद अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है, क्योंकि 24 महीनों की अवधि में यह उनका पहला अपराध था।
ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान देखने को मिली ये घटना
बता दें कि यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के पाँचवें ओवर में हुई, जब अल्जारी जोसेफ ने डेविड को लेग साइड में एक गेंद फेंकी जिसे वाइड नहीं दिया गया। डेविड ने अपनी बाहें फैलाकर और गेंद को वाइड करार देने का इशारा करके अपनी असहमति जताई, और फिर अपनी बाहें फैलाए हुए ही अंपायर की ओर चल पड़े।
तो वहीं, अब टिम डेविड ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और एमिरेट्स आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी के रॉन किंग द्वारा प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया। इसलिए, अब किसी औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं है।
खिलाड़ी पर यह अपराध ऑनफील्ड अंपायर जाहिद बसारत, लीस्ले रेफर व थर्ड अंपायर डेगटन बटलर ने लगाए। आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 अपराध में किसी खिलाड़ी को वाॅर्निंग के अलावा मैच फीस में अधिकतम 50 प्रतिशत की पेनल्टी व दो डिमेरिट अंक शामिल होते हैं।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

