
PCB (Image Credit- Twitter)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल में ही साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी ट्राई सीरीज के दौरान होने वाले मैचों के वेन्यू में परिवर्तन की घोषणा की है। गौरतलब है कि पहले इस ट्राई सीरीज के मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने थे, लेकिन अब ये मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इसके पीछे बड़ी वजह मानें तो फिलहाल मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के लिए चल रहा नवीकरण कार्य है। गौरतलब है कि बहुदेशीय टूर्नामेंट से पहले PCB ने देश में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट के लिए तीन वेन्यू लाहौर, रावलपिंडी और मुल्तान का कायाकल्प करने का फैसला किया था। इसके चलते इन स्टेडियमों में इन दिनों विनिर्माण का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। तो वहीं अब इसके चलते आगामी ट्राई सीरीज के मैच स्थलों में भी परिवर्तन किया गया है।
मैच स्थलों में परिवर्तन को लेकर PCB ने एक आधिकारिक प्रेस रिलीज के माध्यम से कहा- गद्दाफी स्टेडियम और नेशनल बैंक स्टेडियम में तैयारियों के उन्नत चरण को देखते हुए, पीसीबी ने आगामी ट्राई वनडे सीरीज को इन दो स्थानों पर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है।
यह सीरीज जिसमें पाकिस्तान के साथ न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम शामिल हैं, मूल रूप से पहले मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाली थी। लेकिन यह फैसला अच्छी जगह पर खिलाड़ियों, अधिकारियों और फैंस के लिए विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करने की उनकी क्षमता में पीसीबी के विश्वास को दर्शाता है।
पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ट्राई सीरीज का फुल शेड्यूल
पहला मैच 8 फरवरी – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
दूसरा मैच 10 फरवरी – न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका
तीसरा मैच 12 फरवरी – पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका
फाइनल 14 फरवरी- TBC vs TBC
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

