
Shreyas Iyer (Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट कैंप से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बहुत जल्द भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि शानदार खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
बता दें, भारत को अब श्रीलंका का दौरा करना है जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है। इस दौरे में तीन मैच की टी20 सीरीज और तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। अभी तक इस दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा नहीं हुई है लेकिन श्रेयस अय्यर को श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए देखा जा सकता है।
इसी साल भारत ने उन खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की थी जिन्हें केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया गया था। इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर और और ईशान किशन का नाम शामिल नहीं था। ऐसा इसलिए भी क्योंकि श्रेयस अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में खेलने की रुचि नहीं दिखाई थी।
साथ ही श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे लेकिन अब शानदार बल्लेबाज पूरी तरह से फिट है और उन्हें आगामी श्रीलंका दौरे में खेलते हुए देखा जा सकता है।
श्रेयस अय्यर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध में कर सकते हैं वापसी
एक्सप्रेस स्पोर्ट्स के देवेंद्र पांडे ने इस बात का खुलासा किया है कि अब श्रेयस अय्यर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध में शामिल हो सकते हैं। यही नहीं उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी फिर से खेलते हुए देखा जा सकता है।
Shreyas Iyer soon will find a place in the BCCI annual contract as he is set to return to International cricket. [Devendra Pandey From Express Sports] pic.twitter.com/7Ctidugj9A
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 18, 2024
श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी इस बेहतरीन खिलाड़ी ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और तमाम फैंस का दिल जीता था। सभी भारतीय फैंस श्रेयस अय्यर को एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए देखने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। श्रीलंका दौरे में पहले तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी और फिर वनडे सीरीज।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

