
IND vs ENG (Pic Source-X)
इस समय टीम इंडिया और इंग्लैंड नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहला वनडे मैच खेल रहे है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहले वनडे में शुरुआत तो काफी अच्छी की थी लेकिन उनके तीन विकेट लगातार गिर गए।
इंग्लैंड के शानदार सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने इस मैच में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 43 रन की बहुमूल्य पारी खेली। फिल साल्ट इस मैच में काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन बेन डकेट की एक छोटी सी गलती की वजह से उन्हें अपना विकेट खोना पड़ा।
इंग्लैंड की पारी का 9वां ओवर लेकर आए हार्दिक पांड्या की पांचवीं गेंद पर फिल साल्ट ने काफी अच्छा शॉट खेला और वो रन लेने के लिए भागने लगे। श्रेयस अय्यर ने बॉउंड्री की ओर जाती हुई गेंद पर तेजी से दौड़ लगाई। उन्होंने अच्छी फील्डिंग करते हुए बॉउंड्री रोकी। इतनी देर में इंग्लैंड के दोनों खिलाड़ियों ने दो रन ले लिए थे और फिल साल्ट तीसरा रन लेने के लिए भागे। बेन डकेट फिल साल्ट को ना देखकर गेंद को देख रहे थे।
जितनी देर में डकेट साल्ट को तीसरे रन के लिए मना करते इंग्लिश खिलाड़ी आधी क्रीज तक पहुंच गए थे। श्रेयस अय्यर ने गेंद को पकड़कर विकेटकीपर केएल राहुल की ओर फेंका और फिल साल्ट रनआउट हो गए। फिल साल्ट भी पवेलियन जाती समय काफी निराश नजर आए।
This was a game changing moment Unnecessary running by Phil Salt completely shifted the momentum. The turning point of the match. pic.twitter.com/p8X8g6Oc85
— Siva Maya STAN (@SIVAMayaSquad) February 6, 2025
बेन डकेट और हैरी ब्रूक भी हुए आउट
फिल साल्ट का विकेट गिरने के अगले ही ओवर में बेन डकेट भी वापस पवेलियन लौट गए। बेन डकेट ने इस मैच में 6 चौकों की मदद से 32 रन बनाए। हैरी ब्रूक पहले वनडे में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। यह दोनों ही विकेट भारत के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने झटके।
अच्छी शुरुआत के बाद इंग्लैंड इस समय काफी खराब स्थिति में है। हालांकि टीम के पास अभी भी ऐसे कई बल्लेबाज है जो महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर सकते हैं।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

