
Adam Zampa (Image Credit- Twitter)
ऑस्ट्रेलिया टीम के बेहतरीन स्पिनर एडम जम्पा का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। एडम जम्पा को आधुनिक युग के व्हाइट बॉल प्रारूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिना जाता है। भले ही वनडे और टी20 प्रारूप में एडम जम्पा का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है लेकिन अभी तक उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू नहीं किया है।
2017 से एडम जम्पा ने सिर्फ 6 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं। पिछले 5 सालों में उन्होंने सिर्फ दो लाल गेंद मुकाबलों में भाग लिया है। बता दें, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने अभी तक अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से 99 वनडे और 87 टी20 मुकाबले खेले हैं और इसमें उन्होंने क्रमश 169 विकेट और 105 विकेट झटके हैं। हालांकि अनुभवी खिलाड़ी को अभी भी उन्हें उनकी मेडन टेस्ट कैप नहीं मिली है।
हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान इस बात का खुलासा किया कि वो इस बात से काफी निराश थे जब ऑस्ट्रेलिया टीम ने पिछले साल भारत का टेस्ट दौरा किया था और उनकी जगह चयनकर्ताओं ने माइकल स्वीपसन को राष्ट्रीय टीम में शामिल किया था।
एडम जम्पा ने फाइनल वर्ड पॉडकास्ट पर बताया कि, ‘मुझे लगता है कि मैं अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेल सकता हूं। मेरे हिसाब से अगर मैं लगातार शेफील्ड क्रिकेट के मुकाबले खेल रहा होता और जिस तरीके से मैं गेंदबाजी करता हूं और जिस तरीके का मैं गेंदबाज हूं मैं काफी अच्छा प्रदर्शन करता। पिछले कुछ सालों में मैंने जितने मैच खेले हैं वो इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।’
आगामी उपमहाद्वीप दौरे को लेकर एडम जम्पा ने दिया बड़ा बयान
एडम जम्पा ने आगे कहा कि, ‘अगर मेरा चयन आगामी उपमहाद्वीप में होता है तो लोग कहेंगे इसका औसत गेंदबाजी में 46 का है जो की सही नहीं है। लोग ऐसा कहेंगे और मैं इसको लेकर पक्का हूं लेकिन अगर मेरा चयन होता है तो मैं गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।’
एडम जम्पा का यही मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में भी वो अपनी छाप छोड़ सकते हैं बस उन्हें एक मौके की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया को बहुत जल्द भारत का भी दौरा करना है और एडम जम्पा इसमें जरूर भाग लेना चाहेंगे।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

