Skip to main content

ताजा खबर

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में असफल रहने के बावजूद संजू सैमसन को मिलेंगे और मौके, पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा

Sanju Samson

बीते रविवार को फ्लोरिडा में खेले गए पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पांचवें मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज 3-2 से अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को छोड़कर किसी और बल्लेबाज ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। इसके जवाब में कैरेबियन टीम ने 18 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

हालांकि, इस टी-20 सीरीज के दौरान भारतीय फैन्स को विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह इन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। उन्होंने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया। उन्होंने पांच मैचों में 10.67 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 32 रन बनाए। इस प्रदर्शन के बाद कुछ ने उनकी जमकर आलोचना की, तो वहीं कुछ लोगों का मानना है कि उन्हें अभी और मौके दिए जाने चाहिए।

इसी क्रम में Jio Cinema पर बातचीत के दौरान अभिषेक नायर ने संजू सैमसन को लेकर जो जवाब दिया, वो भारतीय फैन्स को काफी हैरान कर सकता है। उनका मानना है कि सैमसन को फिर से भारतीय टीम की ओर से मौके मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि, मुझे नहीं लगता है कि उन्होंने अपने मौके गंवा दिए हैं। उन्हें फिर से मौके मिलेंगे, क्योंकि वह संजू सैमसन हैं। अगर आप संजू की जगह होते तो आप सिर्फ एक सवाल पूछेंगे कि क्या वह नंबर-6 के बल्लेबाज है और क्या उन्होंने नंबर-6 पर बल्लेबाजी की है?

उन्हें नंबर-3 पर बल्लेबाजी कराएं, क्योंकि यह उनकी जगह है- अभिषेक नायर

अभिषेक नायर ने आगे कहा कि, उन्होंने ऐसा नहीं किया है। मुझे लगता है कि यह उनके लिए एक नई भूमिका थी। उन्होंने तीन पारियां खेलीं और कोई प्रभाव नहीं डाला। यह सवाल उठाया जा सकता है कि अगर उन्हें मौके दिए गए हैं तो उन्हें रन बनाने की जरूरत है। आज उन्हें नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया।

नायर ने कहा कि, मेरा मानना ​​है कि अगर आप संजू सैमसन का अधिक इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उन्हें नंबर-3 पर बल्लेबाजी कराएं, क्योंकि यह उनका नंबर है। उन्हें इसकी आदत है और वह वहां सफल हैं, अन्यथा उन्हें ना खिलाएं।

अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा, अगर आप उन्हें नंबर 5 या नंबर 6 पर खिलाने जा रहे हैं, तो उनकी जगह रिंकू सिंह को खिलाएं। अगर आप सैमसन को टॉप-3 में खिलाते हैं, तो आपको उनसे अधिक फायदा मिलेगा क्योंकि वह पावरप्ले में शॉट्स खेलते हैं और फिर स्पिनर्स को खेलते हैं। मेरा मानना ​​है कि सही जगह नहीं लेकिन उन्हें मौके मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान, इस विस्फोटक बल्लेबाज का पहली बार हुआ चयन

আরো ताजा खबर

IND vs PAK: न्यूयॉर्क में बल्लेबाजों की होगी मौज या गेंदबाज बरपाएंगे कहर? जानिए Pitch Report

Nassau County Stadium (Image Credit- Getty Images)T20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मुकाबला भारत (IND) और पाकिस्तान (PAK) के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में 9 जून को...

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले Rohit Sharma हुए चोटिल, अंगूठे में लगी चोट, बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन!

Rohit Sharma (Photo Source: X)आयरलैंड के खिलाफ जीत के साथ अपने T20 वर्ल्ड कप 2024 के अभियान का आगाज करने के बाद टीम इंडिया का अगला मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंदी...

टी20 वर्ल्ड कप 2024: USA के बाद अब कनाडा ने किया बड़ा उलटफेर, आयरलैंड को दी करारी शिकस्त

Canada (Pic SOURCE-X)आज यानी 7 जून को खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बेहतरीन मुकाबले में कनाडा ने आयरलैंड को 12 रनों से हराया। इस मुकाबले में कनाडा...

टी20 वर्ल्ड कप 2024: कनाडा के खिलाफ अपनी ही गेंदबाजी पर गैरेथ डेलानी ने एक हाथ से पकड़ा करिश्माई कैच, आप भी देखें वीडियो

IRE vs CAN (Pic Source-X)इस समय आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का बेहतरीन मुकाबला आयरलैंड और कनाडा के बीच न्यूयॉर्क में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में आयरलैंड ने...