
Venkatesh Prasad (Photo Source: Twitter)
भारत के पूर्व सेलेक्टर और कोच वेंकटेश प्रसाद ने रविवार को अपने टॉप-5 भारतीय क्रिकेटरों के नाम बताए। उनकी इस लिस्ट में मॉर्डन डे ग्रेट्स विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी या जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सवाल जवाब के सत्र में कई सवालों के जवाब दिए, जिसमें एक सवाल यह था की उनके लिए भारत के टॉप-5 क्रिकेटर्स कौन हैं।
इस सवाल का जवाब देने के दौरान उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर के साथ कपिल देव, सुनील गावस्कर और अनिल कुंबले के नाम लिए। टॉप 4 प्लेयर्स के नाम बताने के बाद पांचवे नंबर के लिए उन्होंने तीन खिलाड़ियों के नाम बताए। वेंकटेश प्रसाद ने अपने टॉप-5 भारतीय क्रिकेटरों की लिस्ट में पांचवें और आखिरी पायदान पर राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और गुंडप्पा विश्वनाथ को रखा।
Sachin Tendulkar
Kapil Dev
Sunil Gavaskar
Anil Kumble
5. Dravid Sehwag Vishwanath https://t.co/DtmhwjQX9P— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) January 26, 2025
इस सवाल जवाब के सत्र के दौरान वेंकटेश प्रसाद ने कई और सवालों के भी जवाब दिए। एक फैन ने उनसे मॉर्डन डे ग्रेट्स तो एक ने उनसे सभी फॉर्मेट के उनके फेवरेट प्लेयर को लेकर सवाल किया।
मॉर्डन डे ग्रेट्स में उन्होंने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नाम लिया। वहीं हर फॉर्मेट का फेवरेट खिलाड़ी चुनते हुए प्रसाद ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, वनडे में विराट कोहली और टी20 में हेनरिक क्लासेन को चुना।
Currently Bumrah and Virat https://t.co/3jKjfrHNKM
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) January 26, 2025
वेंकटेश प्रसाद कोचिंग और चयनकर्ता की भूमिका निभाने से पहले वह लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट भी खेला। प्रसाद ने भारत के लिए 33 टेस्ट और 161 वनडे मैच खेले हैं, साथ ही वह 123 फर्स्ट क्लास मैचों में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

