
Virat Kohli (Source X)
Virat Kohli Completes 27,o00 runs in International Cricket: भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 35 रन बनाते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27,000 रन बनाने वाले इतिहास के सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। इस 27,000 के माइलस्टोन तक पहुँचने में कोहली ने बस 594 पारियां ली हैं, वहीं सचिन तेंदुलकर ने 623 पारियों में 27,000 रन बनाए थे।
कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27,000 रन के माइलस्टोन तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज और कुल मिलाकर चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। आइए देखें पूरी लिस्ट-
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 27000 रन (पारी के हिसाब से)
594 – विराट कोहली
623 – सचिन तेंदुलकर
648 – कुमार संगकारा
650 – रिकी पोंटिंग
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
34,357 रन – सचिन तेंदुलकर (भारत) ने 782 पारियों में बनाए
28,016 रन – कुमार संगकारा (श्रीलंका) ने 666 पारियों में बनाए
27,483 रन – रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) ने 668 पारियों में बनाए
27,012 रन – विराट कोहली (भारत) ने 594 पारियों में बनाए*
25,957 रन – महेला जयवर्धने (श्रीलंका) ने 725 पारियों में बनाए
IND vs BAN दूसरा टेस्ट मैच, चौथा दिन
हालांकि, कोहली ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए क्योंकि शाकिब अल हसन ने अपने अंतिम टेस्ट मैच में उनका बड़ा विकेट हासिल किया। कोहली ने एक बड़ा स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की, गेंद नीचे रही और वह बोल्ड हो गए। उन्होंने बस 47 रन ही बनाए और 3 रनों से अर्धशतक चूक गए। वहीं, भारत की तरफ से पहली पारी में यशस्वी जायसवाल के बाद केएल राहुल अर्धशतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने और उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 33 गेंदों पर काफी अच्छी गति से हासिल की।
भारत को कम से कम 150 रनों की बढ़त लेने की उम्मीद होगी ताकि वह दूसरी पारी में बांग्लादेश पर दबाव बना सके क्योंकि वे कानपुर टेस्ट में कहीं से भी परिणाम की उम्मीद कर रहे हैं, जहां दो पूरे दिन का खेल खो गया था और पहले दिन केवल 35 ओवर ही संभव हो पाए थे। भारत 2 मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त पर है।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

