
भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। इस बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से हेडिंग्ली के लीड्स मैदान पर खेला जाएगा। दूसरी ओर, इस मैच के शुरू होने से पहले मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूर्व भारतीय कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली, लंदन स्थित अपने घर पर टीम इंडिया को होस्ट करते हुए नजर आए हैं।
कोहली के लंदन स्थित घर पर मेहमानों की लिस्ट में हाल में ही टेस्ट टीम के कप्तान बने शुभमन गिल, विकेटकीपर बल्लेबाज और उप-कप्तान ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और कुछ अन्य लोग शामिल थे। यह पार्टी शाम के समय होस्ट हुई थी, जो काफी अतरंगी थी। विराट कोहली इस होस्टिंग में नेशनल टीम के अपने कुछ साथी खिलाड़ियों के साथ क्वालिटी समय बिताते हुए नजर आए।
खैर, कोहली भारतीय टीम के 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले दौरे में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। बता दें कि कोहली ने आईपीएल 2025 के दौरान टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। कोहली ने भारत के लिए कुल 123 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 68 मैचों में कप्तानी की, और 40 में जीत हासिल की।
वह भारत की ओर से बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में जीत हासिल करने वाले कप्तान हैं। साथ ही उन्होंने इंग्लैंड में भी बतौर कप्तान तीन जीत हासिल की हैं, जो सबसे ज्यादा हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतिश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज का फुल क्रिकेटिंग शेड्यूल
पहला टेस्ट 20-24 जून – हेडिंग्ली, लीड्स
दूसरा टेस्ट 2-6 जुलाई – एजबस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट 10-14 जुलाई – लाॅर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई – एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट 31 जुलाई – 4 अगस्त – कींग्सटन ओवल, लंदन