

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ‘व्हाइट बॉल’ सीरीज की शुरुआत रविवार, 19 अक्टूबर से होगी। भारतीय टीम पहले तीन एक दिवसीय मैच खेलेगी और उसके उपरांत दोनों देशों के बीच पाँच मैचों की टी20आई सीरीज खेली जाएगी। इसी बीच रोहित और विराट एक बार फिर भारतीय जर्सी में वनडे खेलते नजर आएँगे।
पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद भारतीय टीम के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है। हाल ही में दोनों ही खिलाड़ियों ने टेस्ट से और उससे पूर्व टी20आई क्रिकेट से भी निजी संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी।
दोनों ही भारतीय दिग्गज आने वाले तीन एकदिवसीय मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे, और 2027 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने क्या कहा?
इसी बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने क्रिकेट प्रेडिक्टा टीवी शो पर बीसीसीआई से विराट और रोहित को टेनिस के महान खिलाड़ी राफेल नडाल जैसा फेयरवेल देने की गुजारिश की। उनका कहना है कि दोनों ही खिलाड़ियों के भारतीय क्रिकेट के प्रति किए गए समर्पण तथा खेल के लिए उनकी लगन और मेहनत की सराहना करना आवश्यक है।
राफेल नडाल को उनके आखिरी मैड्रिड ओपन मैच के उपरांत एक भावनात्मक विदाई दी गई थी। सेंटर कोर्ट की बड़ी स्क्रीन पर उनके करियर की उपलब्धियाँ दिखाई गईं। उनके परिवार और फैंस की उपस्थिति में पाँच लटकते हुए बैनर कोर्ट पर छोड़े गए, जिन पर उनकी खिताबी जीत के साल (2005, 2010, 2013, 2014, 2017) अंकित थे, जिसने माहौल को भावुक बना दिया।
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर ही अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खेला था। इस श्रृंखला का सभी दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों को बहुत वक़्त से इंतजार है। यह देखना रोमांचक होगा कि रोहित और विराट के साथ ही साथ युवा भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में इस बार किस तरह का प्रदर्शन करने वाली है?
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

