
ZIM vs IND (Photo Source: Getty Images)
टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपना दबदबा बनाए रखा है और उसने बुधवार को हरारे में खेले गए तीसरे T20I मुकाबले में जिम्बाब्वे को 23 रनों से हराया। इस जीत के साथ शुभमन गिल एंड कंपनी ने 2-1 की बढ़त बना ली है। मैच में शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की प्रदर्शन किया, जबकि वाशिंगटन सुंदर ने किफायती गेंदबाजी की।
इस मैच में यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और संजू सैमसन की वापसी हुई। इन तीनों खिलाड़ियों ने साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल और रियान पराग की जगह ली।
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने तेज तर्रार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पावरप्ले में खूब रन बटोरे। आउट होने से पहले गिल ने 49 गेंदों में 66 रन बनाए। वहीं जायसवाल ने 36 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंदों में 48 रनों की तूफानी पारी खेली।
इसकी बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके शीर्ष के तीन बल्लेबाज सिर्फ 19 रन पर पवेलियन लौट गए थे। और फिर वाशिंगटन सुंदर ने शिकंजा कसा।
सुंदर की गेंदबाजी ने जिम्बाब्वे के प्रमुख खिलाड़ियों पर दबाव बनाया और विकेट खोकर चलते बने। डायोन मायर्स (65*) और मैंडेंडे (37) के बीच अच्छी साझेदारी के बावजूद जिम्बाब्वे की टीम 159/6 रन ही बना सकी। सुंदर ने चार ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
वाशिंगटन सुंदर ने किया दिलचस्प खुलासा
वहीं मैच के बाद वाशिंगटन सुंदर ने जॉनाथन कैंपबेल के आउट होने के बारे में एक दिलचस्प खुलासा किया। दुबे ने मैच के बाद इंटरव्यू में कहा, “गेंद से ठीक पहले, रियान पराग ने मुझसे कहा कि अगर वह कैच पकड़ सके तो यह बहुत अच्छा होगा, क्योंकि वह एक विकल्प के रूप में आए थे। मेरे लिए उस तरह से प्रदर्शन करना बहुत अच्छा था।”
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

