
Evin Lewis (Photo Source: X)
श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में वेस्टइंडीज ने एविन लुईस की नाबाद शतकीय पारी के दम पर मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया। हालांकि इस वनडे सीरीज को श्रीलंका ने 2-1 से अपने नाम किया, लेकिन एविन लुईस ने तीसरे मैच में जो पारी खेली, वो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक बन गई।
श्रीलंका के खिलाफ एविन लुईस ने अपना वनडे शतक सिर्फ 61 गेंदों पर पूरा कर लिया और वो वेस्टइंडीज की तरफ से वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। लुईस ने इस मैच में आक्रामक पारी खेली, लेकिन वो ब्रायन लारा या फिर क्रिस गेल से आगे नहीं निकल पाए जो इस टीम के लिए वनडे में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में पहले और दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।
तीन साल बाद Evin Lewis की हुई थी वनडे टीम में वापसी
एविन लुईस को तीन साल के बाद वेस्टइंडीज की तरफ से वनडे मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। लुइस 61 गेंदों में नाबाद 102 रनों की पारी खेलने के साथ टीम को इस मुकाबले में ऐतिहासिक जीत दिलाई। लुईस को इस दौरान शेरफेन रदरफोर्ड का साथ मिला जिन्होंने 26 गेंदों में 4 चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रनों की नाबाद पारी खेली।
श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे में मिली ये जीत वेस्टइंडीज टीम के लिए काफी खास बन गई क्योंकि 19 साल के लंबे इंतजार के बाद विंडीज टीम श्रीलंका में कोई वनडे मुकाबला जीतने में कामयाब हो सकी है। इससे पहले उन्होंने साल 2005 में श्रीलंका में वनडे मैच जीता था और उसके बाद से वेस्टइंडीज को इस मुकाबले पहले खेले 10 वनडे मैचों में लगातार का हार का सामना करना पड़ा था।
पल्लेकेले में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन किया और 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। बारिश से बाधित मैच में 23-23 ओवर निर्धारित किए गए, जिसमें पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 23 ओवर में 156/3 का स्कोर बनाया लेकिन वेस्टइंडीज को 195 का संशोधित लक्ष्य मिला। कैरेबियाई टीम ने एक ओवर शेष रहते ही 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव

