
Karsan Ghavri shares unheard story of Sunil Gavaskar (image via X)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार करसन घावरी ने खुलासा किया कि सुनील गावस्कर अपने खेलने के दिनों में कितना आनंद लेते थे। गावस्कर को टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है और घावरी ने इस दिग्गज के बारे में एक चौंकाने वाली कहानी सुनाई।
गावस्कर के करियर का एक खास पल 1975 के विश्व कप के दौरान आया जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 174 गेंदों पर 36 रन बनाए। घावरी ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में कई लोग उनके खेलने के तरीके से खुश नहीं थे और उन्होंने गावस्कर से अपना खेल बदलने के लिए भी कहा, लेकिन यह महान क्रिकेटर अड़े रहे।
वह किसी की नहीं सुन रहे थे: घावरी
घावरी ने विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल पर बताया, “हम भारतीय क्रिकेटर वनडे क्रिकेट खेलना नहीं जानते थे। पहले मैच में इंग्लैंड ने 334 रन बनाए, लेकिन जब हम बल्लेबाजी करने आए, तो सुनील ने उस मैच में पूरे 60 ओवर खेले। कई बार उन्हें संदेश भेजे गए कि या तो गति बढ़ाओ या आउट हो जाओ। लेकिन 1970 के दशक के गावस्कर तो गावस्कर थे।
वह किसी की नहीं सुन रहे थे। वह बस टोनी ग्रिग, ज्योफ अर्नोल्ड, क्रिस ओल्ड और बॉब विलिस को खेल रहे थे। मैच के बाद उन्होंने जो कारण बताया, वह था, ‘मैं इन बोलर्स को इसलिए खेल रहा था क्योंकि में भविष्य में होने वाले टेस्ट मैच की प्रैक्टिस कर रहा था।’ ड्रेसिंग रूम में खलबली मच गई। जब हमारे मैनेजर ने उनसे पूछा, तो गावस्कर ने कहा, ‘मुझे अकेला छोड़ दो।’”
जब प्रधानमंत्री से मिलने से किया मना
“सुनील गावस्कर पूरी तरह तैयार थे। पैड पहने हुए। वह ड्रेसिंग रूम में बैठकर ध्यान लगा रहे थे। राज सिंह डूंगरपुर भी वहीं थे और इस बीच, वह ध्यान लगा रहे थे। सुनील कुछ ही मिनटों में बल्लेबाजी करने वाले थे। राज सिंह ने कहा, ‘सब लोग आ जाओ। प्रधानमंत्री यहां हैं। परिचय होगा। बस 2-3 मिनट लगेंगे।’
सब लोग बाहर चले गए, लेकिन सुनील ने कहा, ‘मैं नहीं आ रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे ध्यान लगाने दो। मेरी बल्लेबाजी मेरे और मेरी टीम के लिए महत्वपूर्ण है।’ उन्होंने उन्हें अकेला छोड़ दिया। सुनील ने चाय तक बल्लेबाजी की और कुछ रन भी बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक, हमें पता ही नहीं चला कि प्रधानमंत्री सिर्फ गावस्कर से मिलने ड्रेसिंग रूम में आए थे। इस तरह सुनील गावस्कर, 1971 से 1987 तक, हमेशा चैंपियन रहे। वह किसी भी तरह का खून करके बच निकल सकते थे,” उन्होंने आगे कहा।
IPL 2026 नीलामी में कैमरन ग्रीन और डेरिल मिचेल पर लगेगी बड़ी बोली: इरफान पठान
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूके में लाइव कहां देखें? टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
SM Trends: 14 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

