
Lord’s Cricket Ground (Image Credit- Twitter X)
‘क्रिकेट का घर’ कहे जाने वाले लाॅर्ड्स क्रिकेट पर टेस्ट मैच देखने वाले क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। बता दें कि लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड का संचालन करने वाली संस्था मेरीबलोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने आगामी समर सीजन 2025 के लिए स्टेडियम में होने वाले मैचों की टिकट दरों में बढोत्तरी की घोषणा कर दी है।
तो वहीं स्टेडियम में टिकट रेट बढ़ने के बाद संस्था के इस फैसले की कड़ी आलोचना हो रही है, क्योंकि इससे पहले एमसीसी ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी मैदान पर होने वाले टेस्ट मैचों की टिकट दरें बढ़ाई थी।
लेकिन इससे फायदा होने की बजाए एमसीसी को उल्टा नुकसान ही हुआ, क्योंकि यह श्रीलंका के खिलाफ यहां हुए मैच को सिर्फ 9 हजार लोग ही देखने पहुंचे, जो मैदान की कुल क्षमता का एक तिहाई से भी कम था।
हालांकि, एमसीसी ने आगामी WTC फाइनल और अगले साल भारत के इंग्लैंड दौरे पर यहां होने वाले मैच के लिए टिकट रेट बढ़ा दिए हैं। संस्था का मानना है कि एशेज सीरीज के बाद भारत का दौरा एक महत्वपूर्ण दौरा है, जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया है।
नई टिकट रेट में देखने को मिला उछाल
बता दें कि भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले मैच के लिए एमसीसी ने न्यूनतम टिकट 90 यूरो की निर्धारित की है, जिसकी काफी आलोचना हो रही है। वहीं मैदान पर प्रमुख स्टैंड्स के टिकटों का मूल्य 120 यूरो से 175 यूरो के बीच है।
इसके अलावा एमसीसी ने यहां पर जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के जारी सत्र के फाइनल मैच के लिए भी टिकट प्राइस में बढ़ोत्तरी की है। लाॅर्ड्स में होने वाले WTC फाइनल के लिए टिकटों का मूल्य 70 यूरो (6530 रूपये) से 130 यूरो (12130 रूपये) निर्धारित किया गया है। हालांकि, एमसीसी के लिए चीफ सेक्रेटरी Guy Lavender ने हालिया दिए बयान में कहा है कि संस्था नई दरों को लेकर एक बार फिर से पुर्नमूल्यांकन करने वाली है।
(नोट: 1 यूरो – 93.32 भारतीय रुपए)
IPL 2026: आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलना चाहते हैं निखिल चौधरी, देखें वायरल वीडियो
IPL 2026 Auction: 3 कारण जिसकी वजह से आरसीबी को हर हाल में एनरिक नाॅर्खिया को खरीदना चाहिए
पलाश मुच्छल से शादी टूटने के बाद पहली बार पब्लिक में दिखीं स्मृति मंधाना, देखें वायरल वीडियो
10 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

