
Rohit Sharma & Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विराट और रोहित को अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है। ऐसे में केएल राहुल या हार्दिक पांड्या इस प्रारूप में कप्तानी कर सकते हैं। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी वनडे सीरीज से ब्रेक दिया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बीसीसीआई से लंबा ब्रेक मांगा है चूंकि दोनों आईपीएल की शुरूआत से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। रोहित शर्मा ने पिछले 6 महीने से ब्रेक नहीं लिया है। उन्होंने दिसंबर जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से लगातार खेला है। उसके बाद उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज, आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप खेला है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली करेंगे टेस्ट क्रिकेट पर फोकस
बोर्ड के एक सूत्र ने बताया, ”चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे तैयारी के लिए काफी है। इसके बाद अगले कुछ महीने दोनों टेस्ट को प्राथमिकता देंगे क्योंकि भारत को सितंबर से जनवरी के बीच दस टेस्ट खेलने हैं।”
आने वाले महीनों में भारतीय टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त है। बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के बाद टीम न्यूजीलैंड के साथ तीन टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेगी, जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
सूत्र ने कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी के बीच में होगी और उन्हें श्रीलंका में एक सप्ताह तक चलने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जाने की जरूरत नहीं है। अगर वे ऐसा चाहते हैं तो उनका स्वागत है, लेकिन मुझे लगता है कि वे आराम चाहेंगे।”
रोहित की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या सबसे संभावित विकल्प नजर आते हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका में वनडे टीम की अगुवाई करने वाले केएल राहुल को भी नकारा नहीं जा सकता। केएल राहुल ने पिछले साल दिसंबर में आखिरी वनडे मैच खेला था, वहीं हार्दिक पिछले वनडे विश्व कप के दौरान चोटिल होने के बाद पहली बार इस फॉर्मेट में वापसी करेंगे।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

