

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने दावा किया है कि अगर रोहित शर्मा टीम के कप्तान न होते, तो 2024 के दूसरे हिस्से में उनका टेस्ट टीम में बने रहना मुश्किल हो जाता। पठान ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान रोहित के खराब प्रदर्शन को याद किया। उस सीरीज में रोहित तीन मैचों में मात्र 6.20 की औसत से रन बना पाए थे, और फिर सिडनी में होने वाले अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए थे।
इरफान ने बताया कि रोहित भारत के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी करते हैं जिसका कोई जवाब नहीं, लेकिन जब बात टेस्ट क्रिकेट की आती है तब वहां उनका औसत बेहद खराब है। अगर हम पिछले साल की ही बात कर लें, तो उनका औसत 6 का था और ऐसे प्रदर्शन के बाद टीम में जगह बनाना मुश्किल होता। इसलिए हमने कहा था कि अगर वह कप्तान न होते तो वह टीम का हिस्सा भी न होते।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान रोहित का बयान
5 जनवरी, 2025 को इरफान पठान और जतिन सप्रू को दिए इंटरव्यू में रोहित ने खुद इस फैसले पर बात की थी। उन्होंने कहा था, “सीधा-सीधा यह है कि मेरे बल्ले से रन नहीं आ रहे थे, मैं फॉर्म में नहीं था। टीम को उस समय फॉर्म में खिलाड़ी चाहिए थे। हमारी बल्लेबाजी में कई खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म थे, और आप टीम में एक साथ इतने आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ी नहीं खिला सकते। यही सोचकर मैंने बाहर बैठने का फैसला लिया। यह मुश्किल था, लेकिन टीम के लिए यह जरूरी था।”
इरफान पठान ने दी प्रतिक्रिया
पठान ने उन आरोपों का भी जवाब दिया कि वह रोहित का ज्यादा समर्थन कर रहे थे। उन्होंने कहा, लोग कहते हैं कि मैंने रोहित को ज्यादा सपोर्ट किया, तो कोई भी जब आपके शो पर मेहमान बनकर आता है, तो आप उसके साथ दुर्व्यवहार नहीं करेंगे। हमने केवल अपने मेहमान का आदर किया। फिर पठान ने अपने विचार पर जोर दिया, “हमने कहा था कि रोहित को लड़ना चाहिए, पर अगर कप्तान न होते तो टीम में न होते” और यह सच है।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

