
Rohit Sharma (Pic Source-X)
भारतीय टीम के बेहतरीन कप्तान रोहित शर्मा को आज यानी 12 जुलाई को लंदन में Wimbledon 2024 के सेमीफाइनल का लुफ्त उठाते हुए देखा गया। बता दें, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को बारबाडोस में सात रनों से करारी शिकस्त दी थी। भारतीय टीम का प्रदर्शन इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा था और तमाम फैंस ने उनकी जमकर प्रशंसा की थी।
कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के बाद रोहित शर्मा तीसरे भारतीय कप्तान है जिन्होंने आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम किया। रोहित शर्मा को हाल ही में Carlos Alcaraz और Daniil Medvedev के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच का लुफ्त उठाते हुए देखा गया। Wimbledon ने भी रोहित शर्मा की तस्वीरों को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया।
रोहित शर्मा का नया लुक सच में बेहतरीन लग रहा है। बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल जीतने के बाद रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
यह रही रोहित शर्मा की Wimbledon की बेहतरीन तस्वीर:
The World Cup winning captain gracing Wimbledon today. 🥶🇮🇳 pic.twitter.com/ry4ZURGuyH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 12, 2024
भारतीय टीम के बेहतरीन स्पिनर कुलदीप यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को जीतने के बाद अपने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर प्रशंसा की। कुलदीप यादव ने स्पोर्ट्स टुडे पर बात करते हुए कहा कि, ‘यह वर्ल्ड कप उनके लिए था। जिस तरीके से उन्होंने योजना बनाई थी और वो अपनी टीम को प्यार करते हैं हम उन्हें खास तोहफा देना चाहते थे।
टीम मीटिंग में भी हमारी लगातार इसी को लेकर बातचीत होती रहती थी। यही वजह है कि यह ट्रॉफी उनके लिए थी। फाइनल मैच में भारत की ओर से विराट भैया ने 70 रन बनाए थे और हमने यह मैच जीता।’
रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भी अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा के ऐसे कई रिकॉर्ड्स हैं जिनको तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए इतना आसान नहीं होगा।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

