
Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)
शमी की तरह Shikhar Dhawan भी आए दिन इंस्टाग्राम पर नई-नई रील वीडियो शेयर करते रहते हैं, साथ ही फैन्स को भी इनकी रील्स में की गई एक्टिंग काफी पसंद आती है। लेकिन इस बार धवन ने रील बनाने के चक्कर मे सभी हदों को पार करते हुए अपनी ही जान जोखिम में डाल ली है, दूसरी ओर वो ही रील अब फैन्स के बीच सुपर वायरल हो रही है और एक से बढ़कर एक कमेंट्स आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर अलग ही क्रेज है Shikhar Dhawan का
जी हां, सोशल मीडिया की दुनिया में Shikhar Dhawan का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है, जहां इस खिलाड़ी की रील वीडियो को कई मिलियन लोग देखते हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर इस खिलाड़ी के 18 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, तो X पर गब्बर को 7 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वहीं बाकी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस खिलाड़ी की दीवानगी अलग लेवल पर है।
रील्स बनाने के चक्कर में ये कहां कूद गए Shikhar Dhawan?
*इस समय इंस्टाग्राम पर Shikhar Dhawan की नई रील वीडियो हो रही है वायरल।
*वायरल रील वीडियो में Ve marjaaniyan गाने डांस करते नजर आ रहे हैं गब्बर।
*जिसके बाद इस बल्लेबाज ने Boat से सीधा समंदर में लगा दी लंबी छलांग।
*कमेंट कर फैन ने लिखा- बीवी के छोड़ने के बाद हर बंदा इतना ही खुश रहता है।
Shikhar Dhawan क्या-क्या कर लेते हैं रील्स के लिए
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
इन दिनों विदेश में घूम रहा है ये खिलाड़ी
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
फैन्स नहीं देख पाए थे Shikhar Dhawan को IPL में ज्यादा
आखिरी बार 22 गज पर Shikhar Dhawan पंजाब टीम से IPL खेलते हुए नजर आए थे, लेकिन इस सीजन फैन्स को उनकी बल्लेबाजी काफी कम देखने को मिली थी। जहां चोट के कारण कुछ मैचों के बाद ही धवन पंजाब टीम से बाहर हो गए थे, दूसरी गब्बर को लेकर कुछ रिपोर्ट्स सामने आई है। इन रिपोर्ट्स की माने तो पंजाब टीम धवन को रिलीज कर सकती है और उनकी जगह टीम का कप्तान किसी नए खिलाड़ी को बना सकती है। वैसे SRH की तरह IPL में पंजाब टीम भी कप्तान बदलने के लिए काफी मशहूर है, लेकिन उसके बाद भी टीम ने आज तक खिताब अपने नाम नहीं किया है।
IPL 2026: ‘आयुष म्हात्रे को CSK के लिए नंबर 3 पर ही खेलना चाहिए’ आरसीबी के पूर्व कोच का बड़ा बयान
SMAT 2025: आईपीएल ऑक्शन से 2 दिन पहले सरफराज खान ने जड़ दिए 25 गेंदों में 64 रन, मुंबई ने रचा इतिहास!
WPL के कम्पटीशन में महिला फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट को लाॅन्च करने की तैयारी में पीसीबी, पढ़ें ये खबर
SMAT 2025: 200+ स्ट्राइक रेट से शतक ठोक यशस्वी जायसवाल ने मजबूत किया टी20आई ओपनर का दावा

