

राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा कप्तान संजू सैमसन कथित तौर पर अपनी फ्रैंचाइजी छोड़ना चाहते हैं और ऐसी अफवाहें हैं कि उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स में ट्रेड किया जाएगा। हालांकि, संबंधित स्टेकहोल्डर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और हाल ही में अश्विन के साथ एक इंटरव्यू में सैमसन ने बड़ी चतुराई से इस सवाल को टाला भी था।
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुब्रमण्यम बद्रीनाथ का मानना है कि संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स छोड़ने की एक बड़ी वजह रियान पराग को कप्तानी के तौर पर देखा जाना है। ऐसी कई खबरें आई हैं जिनमें कहा जा रहा है कि सैमसन राजस्थान रॉयल्स छोड़ सकते हैं।
बद्रीनाथ ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, “मुझे लगता है कि रियान पराग ही इसकी वजह हैं। अगर आप उन्हें कप्तानी के लिए चुनते हैं, तो आप सैमसन जैसे खिलाड़ी के बने रहने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?”
एमएस धोनी के लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट होंगे संजू: बद्रीनाथ
बद्रीनाथ ने यह भी उल्लेख किया कि अगर संजू सैमसन आईपीएल 2026 के लिए येलो आर्मी में शामिल होते हैं तो वह एमएस धोनी के लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट होंगे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने यह भी कहा कि सैमसन शीर्ष तीन या चार पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो निचले क्रम में बल्लेबाजी कर सकें।
उन्होंने कहा, “अगर संजू सैमसन सीएसके में आते हैं, तो वे एमएस धोनी के विकल्प हो सकते हैं। सैमसन एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष तीन या चार स्थानों पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। वह प्लेइंग इलेवन में पांचवें या छठे नंबर पर फिट नहीं हो सकते। सीएसके प्लेइंग इलेवन के इन क्षेत्रों में मजबूत है। म्हात्रे, गायकवाड़ और ब्रेविस सभी अपनी जगह पर सेटल हैं।”
इस प्रकार, एस. बद्रीनाथ ने संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स से सीएसके में जाने पर एक दिलचस्प राय दी है। उन्होंने सैमसन के जाने की एक बड़ी वजह बताई है और साथ ही, अगर संजू सैमसन अगले सीजन में सीएसके के लिए खेलते हैं, तो उनकी प्लेइंग इलेवन पर भी सवाल उठाए हैं।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

