
T20 World Cup 2026 jersey (Image credit Twitter – X)
रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई (BCCI) भारत की नई T20 वर्ल्ड कप 2026 जर्सी को रायपुर में होने वाले दूसरे ODI मैच के दौरान लॉन्च करने वाली है। यह मैच 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। माना जा रहा है कि मिड-इनिंग्स ब्रेक में इस जर्सी का अनावरण किया जाएगा।
दूसरी ओर, भारत इस मैच में शानदार आत्मविश्वास के साथ उतर रहा है, क्योंकि टीम ने पहला ODI रांची में 17 रन से जीता था। उस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली की बेहतरीन साझेदारी ने भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई।
खैर, नई जर्सी के डिजाइन को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें नए पैटर्न और अपडेटेड रंग होंगे, जो भारत के वर्ल्ड कप अभियान थीम को दर्शाएंगे। T20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और श्रीलंका द्वारा सह-आयोजित होगा, इसलिए यह जर्सी लॉन्च भारत की टाइटल डिफेंस खिताब बचाने की शुरुआत मानी जा रही है।
आईसीसी ने हाल ही में 20 टीमों के इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल घोषित किया है। टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक चलेगा। भारत अपना पहला मैच यूएसए के खिलाफ मुंबई में खेलेगा, और इसके बाद सबसे बड़ा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में 15 फरवरी को होगा।
एक और बड़ी खबर यह है कि रोहित शर्मा को ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 का आधिकारिक एंबेसडर बनाया गया है। वह इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जो किसी पुरुष ICC इवेंट के प्लेइंग एंबेसडर बने हैं। रोहित इस समय भारत की ODI टीम के साथ हैं और रांची में उन्होंने शानदार पारी खेली थी।
लॉन्च इवेंट के दौरान रोहित शर्मा ने भारत के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को सलाह देते हुए कहा – ‘मैं उन्हें यही कहूंगा कि बाहर के शोर से दूर रहें और सिर्फ काम पर ध्यान दें। हमारे बीच ऐसा माहौल है कि जब कोई जिम्मेदारी हो तो उसी पर फोकस किया जाए। साथ ही रायपुर ODI में यह जर्सी लॉन्च एक बड़ा आकर्षण होने वाला है, और फैंस इस नए किट को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

