
Pakistan qualifies for T20 World Cup 2026: पाकिस्तान की टीम पिछले हफ्ते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। शुरुआती मैच में पाकिस्तान को चिरप्रतिद्वंद्वी भारत से हार मिली थी, लेकिन उससे पहले अमेरिका ने पाकिस्तान टीम को ऐतिहासिक और चौंकाने वाली हार दी थी।
टूर्नामेंट में पाकिस्तान के बने रहने की संभावना अमेरिका के खिलाफ आयरलैंड की जीत पर निर्भर थी, लेकिन लॉडरहिल में मौसम के कारण मैच रद्द हुआ, जिससे पाकिस्तान की उम्मीदें खत्म हो गईं। सुपर 8 में न पहुंच पाने के कारण और ऐसा खराब क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान और खासकर कप्तान बाबर आजम की काफी आलोचना की जा रही है।
बात इतनी बढ़ गई है की बाबर आजम के इस्तीफे की मांग की जा रही है। लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जिसने सभी को चौंका दिया है। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप का अगला संस्करण साल 2026 में खेला जाएगा, और उसमें वहीं टीमें डायरेक्ट क्वालीफाई करेंगी जो सुपर 8 में हैं। लेकिन पाकिस्तान ने भी T20 World Cup 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई हुई टीमों की लिस्ट, पाकिस्तान भी सूची में
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 20 टीमों में से 12 टीम क्वालीफाई कर चुकी हैं। उन टीमों में दो मेजबान टीम भारत और श्रीलंका (मेजबान टीम होने की वजह से क्वालीफाई हुई) है। यानी 9 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं और इसके अलावा आईसीसी टी20 रैंकिंग की आधार पर बेस्ट तीन टीमों को वर्ल्ड कप 2026 का टिकट मिल जाएगा।
T20 World Cup 2026 Qualified Teams List
भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान।
पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्यों और कैसे क्वालिफाई किया?
टी20 विश्व कप 2026 में पाकिस्तान का स्थान टूर्नामेंट के कुछ बुनियादी नियमों के अधीन है। इन नियमों के अनुसार, भाग लेने वाली 20 टीमों में से 12 टीमों को सीधे प्रवेश मिलता है। सह-मेजबान के तौर पर भारत और श्रीलंका टूर्नामेंट में होंगे और मौजूदा विश्व कप में सुपर 8 चरण में पहुंचने वाली टीमें सीधे अगले साल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
सुपर आठ में शेष तीन स्थान 30 जून 2024 को आईसीसी पुरुष टी20 रैंकिंग के आधार पर निर्धारित किए जाएंगे। सुपर आठ की टीमों के अलावा तीन सर्वश्रेष्ठ रैंक वाली टीमों का सीधे चयन किया जाएगा। लिस्ट में वर्तमान में न्यूजीलैंड (छठे), पाकिस्तान (सातवें), और आयरलैंड (ग्यारहवें) शामिल हैं। ऐसे में भले ही पाकिस्तान इस साल टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है, लेकिन 2026 में उन्हें एक बार फिर खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा आठ अन्य सीटें रिजनल क्वालीफायर के माध्यम से निर्धारित की जाएंगी।
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी
“हमने एक-दूसरे से कुछ वादा किया था” रोहित शर्मा ने 10वीं सालगिरह पर रितिका सजदेह के लिए किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

