
Rishabh Pant (Image Credit- Instagram)
रोहित और यशस्वी के अलावा इस बार Rishabh Pant भी अपनी घरेलू टीम यानी की दिल्ली से रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रहे हैं, लेकिन लंबे समय बाद रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने उतरे पंत ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया और ये खिलाड़ी जल्दी आउट होकर पवेलियन भी लौट गया।
Rishabh Pant के अलावा रोहित भी कुछ नहीं कर पाए
दूसरी ओर Rishabh Pant के अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी रणजी मैच में निराश किया, जहां रोहित मुंबई की टीम से रणजी मैच खेल रहे हैं। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के खिलाफ19 गेंदों का सामना कर सिर्फ 3 रन बनाकर रोहित मैच के पहले दिन ही आउट हो गए और उनके आउट होते है कि स्टेडियम में शांती हो गई।
मैच से पहले की मस्ती भारी पड़ गई Rishabh Pant को!
*रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन Rishabh Pant ने किया बल्ले से सुपर फ्लॉप प्रदर्शन।
*दिल्ली टीम से खेलते हुए पंत सौराष्ट्र के खिलाफ सिर्फ 1 रन बनाकर हो गए आउट।
*रणजी मैच के आगाज से एक दिन पहले इस खिलाड़ी ने एक रील वीडियो शेयर की थी।
*इस रील वीडियो में पंत अपने साथी खिलाड़ियों के साथ हंसी-मजाक करते दिख रहे थे।
Rishabh Pant ने शेयर की थी ये रील वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)
हाल ही में पंत को मिली है बड़ी जिम्मेदारी
इस बार IPL मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को LSG टीम ने 27 करोड़ की रकम में खरीदा था, जो एक रिकॉर्ड तोड़ रकम थी। उसके बाद हाल ही में इस टीम के मालिक ने बड़ा ऐलान किया है, जहां इस ऐलान के तहत अब LSG टीम की कप्तानी पंत करते हुए नजर आएंगे। IPL में पंत को कप्तानी का काफी ज्यादा अनुभव है और इसी अनुभव को देखते हुए उनको कप्तान बनाया गया है। वैसे LSG टीम के मालिक का कप्तान के साथ रिश्ता की भी अच्छा नहीं रहा है, फिर चाहे वो धोनी हो या फिर केएल राहुल हो। ऐसे में देखना काफी अहम होगा की पंत के साथ IPL के दौरान कैसा व्यवहार किया जाता है।
एक नजर पंत के इस पोस्ट पर
View this post on Instagram
A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)