
Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
इस बार टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रहे हैं, जिसमें Rohit Sharma का नाम भी शामिल है। जहां 10 साल बाद रोहित अपनी घरेलू टीम यानी की मुंबई से रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने उतरे थे, लेकिन वहां भी उनका बल्ला नहीं चला और वो जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं।
यशस्वी ने भी किया अपने फैन्स को निराश
दूसरी ओर रोहित के साथ-साथ इस बार यशस्वी जायसवाल भी मुंबई टीम से रणजी मैच खेल रहे हैं, लेकिन हिटमैन की तरह इस युवा खिलाड़ी का बल्ला भी नहीं चला। जहां अपनी बल्लेबाजी में यशस्वी सिर्फ 8 गेंदों का सामना कर पाए, जिसके बाद वो 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं और ये देख फैन्स काफी निराश हो गए थे।
Rohit Sharma तो रणजी मैच में भी फेल हो गए
*लंबे समय बाद रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने उतरे Rohit Sharma ने किया फैन्स को निराश।
*जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 19 गेंदों का सामना कर सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए रोहित।
*जहां कैच आउट हुए थे रोहित, जिसके बाद वहां बैठे हुए फैन्स हो गए हद से ज्यादा निराश।
*दूसरी ओर आउट होने के बाद खुद रोहित भी दिखे हताश और सिर झुका कर लौट गए पवेलियन।
एक नजर डालते हैं इस तस्वीर पर भी
View this post on Instagram
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
कुछ इस तरह आउट हुए थे Rohit Sharma
ROHIT SHARMA DISMISSED FOR 3 RUNS IN HIS RANJI TROPHY RETURN..!!
Brilliant bowling by Umar Nazir Mir.
– Rohit struggled continuously against Umar’s bowling. Umar kept him on edge throughout the innings.
– Eventually, Umar got him out in his third over.#RohitSharma #Mumbai pic.twitter.com/7F6MTurLRA
— DEEP SINGH (@CrazyCricDeep) January 23, 2025
लंबे समय से फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे हैं रोहित
जी हां, टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय से फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां पहले टेस्ट क्रिकेट में पहले वो बांग्लादेश के खिलाफ कुछ नहीं कर पाए थे। उसके बाद वो कीवी टीम के खिलाफ फ्लॉप हुए, फिर BGT में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने घुटने टेक दिए। ऐसे में सभी को लगने लगा था कि रोहित टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब रणजी ट्रॉफी के मैच के बाद वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे, फिर चैंपियंस ट्रॉफी में वो आपको टीम इंडिया की कप्तानी करतें हुए दिखेंगे। ऐसे में देखना अहम होगा कि रेड बॉल क्रिकेट में फ्लॉप होने के बाद उनका वाइट बॉल क्रिकेट में प्रदर्शन कैसा रहता है।