
IND vs SA (Image Credit- Twitter X)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहटी में जारी दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान भारतीय टीम की ओर से बेहद ही साधारण प्रदर्शन देखने को मिला। मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों क्षेत्रों में टीम इंडिया से बेहतर किया और 408 रनों से एक बड़ी जीत हासिल की।
बता दें कि यह रनों के हिसाब से भारत की टेस्ट क्रिकेट में सबसे हार है। इससे पहले कभी भी टीम इंडिया घरेलू धरती पर इतने बड़े मार्जिन से नहीं हारी है। गुवाहटी टेस्ट मैच को अपने नाम करने से पहले साउथ अफ्रीका ने कोलकाता में हुए मैच में भी 30 रनों से जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ भारत ने करीब 25 साल भारत में ना सिर्फ टेस्ट सीरीज जीती, बल्कि मेजबान टीम का 2-0 से व्हाइटवाॅश भी कर दिया। साल 2000 में ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी।
खैर, आज इस खबर में हम भारत की खेल के सबसे बड़े फाॅर्मेट में रनों के हिसाब से मिली सबसे बड़ी पांच हार के बारे में बात करने जा रहे हैं। भारत को गुवाहटी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने 408 रनों से हराया है। इससे पहले भारत कभी भी 400+ रनों से टेस्ट क्रिकेट में पराजित नहीं हुई है। यह भारत की सबसे बड़ी हार है।
इस हार से पहले भारत को साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागुपर में खेले गए टेस्ट मैच में 342 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं, इसके बाद पाकिस्तान और फिर इसके बाद दो बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही भारत को टेस्ट क्रिकेट में रनों के हिसाब से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस लिस्ट में तीन बार जगह बनाने में सफल रही है।
भारत की टेस्ट क्रिकेट में रनों के हिसाब 5 सबसे बड़ी हार
1. 408 रनों से साउथ अफ्रीका के खिलाफ, गुवाहटी 2025
2. 342 रनों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, नागपुर 2004
3. 341 रनों से पाकिस्तान के खिलाफ, कराची 2006
4. 337 रनों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, मेलबर्न 2007
5. 333 रनों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, पुणे 2017
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

