
Team India (Photo Source: Getty Image)
टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज की शुरुआत शानदार अंदाज में जीत के साथ की है। पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश पर भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज को तो पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने टीम इंडिया की तारीफों के पुल बांध दिए। बासित अली ने भी आश्चर्य जताया कि बांग्लादेश की टीम का क्या हुआ जिसने भारत आने से पहले पाकिस्तान में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की थी।
बासित ने कहा, “क्या यह वही बांग्लादेशी टीम है जिसने पाकिस्तान को (2-0) से हराया था? आपने टेस्ट मैचों (भारत के खिलाफ) में देखा होगा। वे पहला मैच हार गए और फिर लगभग दो दिनों में हार गए, यहां तक कि बारिश भी उन्हें नहीं बचा सकी।” उन्होंने कहा कि भारत ने क्रिकेट को बदल दिया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के टी20I संन्यास ने प्लेइंग इलेवन में जगह खाली कर दी है।
बासित अली ने की टीम इंडिया के प्लेयर्स की तारीफ
बासित अली ने कहा कि ये भारतीय टीम नहीं बल्कि आईपीएल 11 है। उन्होंने कहा कि यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर, सिराज जैसे स्टार प्लेयर के न होने के बाद भी टीम इंडिया ने जैसा खेल दिखाया वो काबिले तारीफ है। साथ ही में पूर्व पाक प्लेयर ने हार्दिक पांड्या और नीतीश रेड्डी को साथ खिलाने के लिए कप्तान सूर्यकुमार और कोच गंभीर की तारीफ की। साथ ही मयंक यादव को भारत का अगला सितारा बताया।
बासित अली ने कहा कि मयंक यादव को टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ले जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब बुमराह, सिराज, शमी और मयंक की चौकड़ी तूफानी गेंदबाजी करेगी तो ऑस्ट्रेलिया को समझ आएगा कि तेज गेंदबाजी होती क्या है।
गौरतलब है कि, भारत के लिए इस मैच में दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। बांग्लादेश को 127 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 11.5 ओवर में सात विकेट से जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

