
Temba Bavuma (Image Credit- Twitter X)
लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सीजन के फाइनल मैच में, साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट से जीत हासिल की है। यह दूसरी बार है, जब साउथ अफ्रीका ने किसी आईसीसी टूर्नामेंट की ट्राॅफी को अपने नाम किया है। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने 1998 में हंसी क्रोज की कप्तानी में आईसीसी नाॅकआउट ट्राॅफी को अपने नाम किया था।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ फाइनल में पांच विकेट से ऐतिहासिक जीत के बाद, साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि अभी तक बावुमा ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में एक भी मैच नहीं गंवाया है।
तेम्बा बावुमा ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद, साउथ अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा ने पोस्ट मैच के दौरान कहा- एक टीम के तौर पर यह हमारे लिए स्पेशल मोमेंट है। यह देश में और ज्यादा स्पेशल मोमेंट होगा। हमें इस जीत को आत्मसात करने में कुछ दिन लगेंगे। टीम में एक अच्छी एनर्जी थी, और बतौर टीम यह मोमेंट, हमारे लिए दरवाजे पर था।
बावुमा ने आगे कहा- बीते समय में हम दर्द और निराशाओं से गुजरे हैं। टीम के कुछ खिलाड़ियों ने इसे देखा है। लेकिन आज हमारे साथ जीत है और उम्मीद है, यह आने वाले कई बड़ी जीतों में से एक है। टीम में केजी (कागिसो रबाडा) एक बड़े खिलाड़ी हैं, वह कुछ वर्षों बाद आईसीसी हाॅल ऑफ फेम में शामिल होंगे। वह विवादों में रहे, लेकिन उन्होंने वही किया, जो करते हैं।
फाइनल में एडेन मार्करम अविश्वसनीय खिलाड़ी थे, और वह एक ऐसा करेक्टर है, जो हम बतौर टीम देखते हैं। वह अब हमारे लिए और भी बड़ा खिलाड़ी बन गया है। हमनें बतौर टीम खुद को फाइनल में पहुंचाया, और फिर जीत हासिल की।
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

