
Yash Dayal (Pic Source-X)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। एक महिला ने उन पर शादी का झांसा देकर मानसिक और शारीरिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार महिला ने मुख्यमंत्री ऑनलाइन शिकायत पोर्टल पर मामले को दर्ज कराया है।
रिपोर्ट की मानें तो सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में सर्किल ऑफिसर से इस मामले में रिपोर्ट मांगी गई है। जबकि पुलिस को पूरे केस को सुलझाने के लिए 21 जुलाई का समय दिया गया है।
महिला पांच साल से क्रिकेटर के साथ रिलेशनशिप में थी
महिला ने जो शिकायत दर्ज करवाई है, उसमें बताया गया है कि क्रिकेटर के साथ वह पांच साल से रिलेशनशिप में थी। और तब से ही उसका मानसिक और शारीरिक शोषण किया जा रहा था। महिला से क्रिकेटर ने पैसे भी लिए और ऐसा उसने कई महिलाओं के साथ किया है। महिला का दावा है कि उसके पास बातचीत के स्क्रीनशॉट, वीडियो कॉल और फोटो सबूत के तौर पर मौजूद हैं।
पीड़िता ने 21 जून को IGRS पर शिकायत की थी। इसके बाद 25 जून को उसने एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई। बता दें कि 14 जून को महिला हेल्पलाइन पर महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराया गया था, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
क्रिकेटर की ओर से नहीं आया कोई बयान
वहीं यश दयाल की ओर से अभी तक इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया गया है। हाल ही में वह आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आए थे। जहां उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 15 मैचों में 13 विकेट हासिल किए। वह अब तक 43 आईपीएल मैच खेल चुके हैं और 41 विकेट उनके नाम है।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

