
Yash Dayal (Pic Source-X)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। एक महिला ने उन पर शादी का झांसा देकर मानसिक और शारीरिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार महिला ने मुख्यमंत्री ऑनलाइन शिकायत पोर्टल पर मामले को दर्ज कराया है।
रिपोर्ट की मानें तो सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में सर्किल ऑफिसर से इस मामले में रिपोर्ट मांगी गई है। जबकि पुलिस को पूरे केस को सुलझाने के लिए 21 जुलाई का समय दिया गया है।
महिला पांच साल से क्रिकेटर के साथ रिलेशनशिप में थी
महिला ने जो शिकायत दर्ज करवाई है, उसमें बताया गया है कि क्रिकेटर के साथ वह पांच साल से रिलेशनशिप में थी। और तब से ही उसका मानसिक और शारीरिक शोषण किया जा रहा था। महिला से क्रिकेटर ने पैसे भी लिए और ऐसा उसने कई महिलाओं के साथ किया है। महिला का दावा है कि उसके पास बातचीत के स्क्रीनशॉट, वीडियो कॉल और फोटो सबूत के तौर पर मौजूद हैं।
पीड़िता ने 21 जून को IGRS पर शिकायत की थी। इसके बाद 25 जून को उसने एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई। बता दें कि 14 जून को महिला हेल्पलाइन पर महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराया गया था, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
क्रिकेटर की ओर से नहीं आया कोई बयान
वहीं यश दयाल की ओर से अभी तक इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया गया है। हाल ही में वह आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आए थे। जहां उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 15 मैचों में 13 विकेट हासिल किए। वह अब तक 43 आईपीएल मैच खेल चुके हैं और 41 विकेट उनके नाम है।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

