
Sania Mirza-Mohammed Shami (Photo Source: X/Twitter)
Sania Mirza-Mohammed Shami Marriage: सोशल मीडिया पर इस वक्त टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और क्रिकेटर मोहम्मद शमी की शादी की खबरें जोरों पर चल रही है। देखते ही देखते यह देश और दुनिया का बड़ा टॉपिक भी बन चुका है। आपको बता दें सानिया मिर्जा ने इसी साल पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक लिया था।
वहीं मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसनी जहां के बीच अभी कानूनी तलाक नहीं हुआ है, लेकिन दोनों अलग रह रहे हैं। जिसके चलते सानिया और शमी की शादी की अफवाह फैल रही है। अब इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए सानिया मिर्जा के पिता ने बड़ा बयान दिया है।
Sania Mirza-Mohammed Shami Marriage: सानिया मिर्जा के पिता ने दिया बड़ा बयान
सानिया मिर्जा के पिता इमरान ने शादी की अफवाहों को बकवास बताते हुए नाराजगी जााहिर की है। इमरान ने यह भी बताया कि सानिया कभी मोहम्मद शमी से मिली भी नहीं है। इमरान ने NDTV पर बात करते हुए बताया, ‘जो भी खबरें चल रही है सब बकवास है, वह उनसे (मोहम्मद शमी) से कभी मिली भी नहीं है।’
हज यात्रा के लिए रवाना हुई सानिया मिर्जा
आपको बता दें हाल ही में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा हज यात्रा के लिए रवाना हुई है। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। सानिया ने एक लंबा पोस्ट करते हुए लिखा,
मेरे प्यारे दोस्तों, मैं एक नए अनुभव की तैयारी कर रही हूं। मैं आप सभी से अपनी सभी गलतियों की माफी मांगती हूं, मेरा दिल इस समय काफी भावुक और कृतज्ञता से भरा हुआ है। मुझे उम्मीद है कि अल्लाह मेरी प्रार्थनाओं को स्वीकार और मेरा मार्गदर्शन करेंगे। मैं बहुत भाग्यशाली हूं, कृपया मुझे अपने विचारों और प्रार्थनाओं में रखें। मैं जीवन की एक बेहद खास यात्रा पर निकल रही हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं एक बेहतर इंसान के रूप में एक अच्छा दिल और मजबूत ईमान के साथ वापस आऊंगी।
🤲🏽❤️🕋 pic.twitter.com/oKOnQ0FInU
— Sania Mirza (@MirzaSania) June 9, 2024
सर्जरी के बाद मोहम्मद शमी ने शुरू की ट्रेनिंग
मोहम्मद शमी टखने की चोट के कारण लंबे समय से मैदान से बाहर है। इंजरी के चलते वह आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा नहीं बन पाए। शमी ने फरवरी में सर्जरी करवाई थी, जिसके कुछ महीनों बाद उन्होंने ट्रेनिंग शुरु कर दी है। जिसकी जानकारी वह सोशल मीडिया के जरिए देते रहते हैं।
IPL 2026: ‘यश धुल सभी पैमानों पर खरे उतर रहे हैं’ – आकाश चोपड़ा ने इस युवा खिलाड़ी का समर्थन किया
IND vs SA 2025: ‘सूर्यकुमार को एक स्थिर पोजीशन की जरूरत है’ – बांगर ने उनके संघर्षों पर दी सफाई
14 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान

