Skip to main content

ताजा खबर

मोहम्मद नबी ने अपने अनुभव का पूरा किया इस्तेमाल, डेविड मलान को सस्ते में किया आउट

मोहम्मद नबी ने अपने अनुभव का पूरा किया इस्तेमाल, डेविड मलान को सस्ते में किया आउट

ENG vs AFG (Pic Source-Twitter)

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 13वां मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 284 रन बनाए।

जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही और उन्होंने अपने शानदार सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का विकेट जल्द गंवा दिया। जॉनी बेयरस्टो अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और मात्र दो रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। उनका विकेट फजलहक फारूकी ने लिया।

इसके बाद जो रूट भी 11 रन बनाकर मुजीब उर रहमान का शिकार हुए। जो रूट भी इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। पिछले मैच में इंग्लैंड की ओर से शतक जड़ने वाले डेविड मलान ने 39 गेंदों में चार चौकों की मदद से 32 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। फिलहाल इंग्लैंड टीम काफी खराब स्थिति में है। टीम ने मात्र 68 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं। डेविड मलान का विकेट मोहम्मद नबी ने अपने नाम किया।

बता दें, इंग्लैंड को अगर अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला जीतना है तो उन्हें 50 ओवर में 285 रन बनाने होंगे। फिलहाल इंग्लैंड टीम को एक अच्छी साझेदारी की बेहद जरूरत है।

इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 285 रनों की जरूरत

बता दें, इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। अफगानिस्तान की बात की जाए तो उन्होंने इस मैच में काफी अच्छी शुरुआत की। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 114 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। हालांकि इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर आदिल रशीद ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए पहले इब्राहिम जादरान को आउट किया और फिर रहमत शाह को भी अपना शिकार बनाया। इसके तुरंत बाद रहमानुल्लाह गुरबाज भी आउट हो गए। उन्होंने इस मैच में 80 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

गुरबाज के अलावा इकराम अलिखिल ने 66 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 58 रनों की बेहतरीन पारी खेली। मुजीब उर रहमान ने 28 रनों का योगदान दिया जबकि राशिद खान ने 23 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने 10 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए जबकि मार्क वुड ने 2 विकेट झटके। इंग्लैंड को अगर अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जीतना है तो उन्हें 50 ओवर में 285 रन बनाने होंगे।

আরো ताजा खबर

सुपर-8 से पहले अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, स्टार स्पिनर हुआ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर

Mujeeb Ur Rahman (Photo Source: Getty Images)अफगानिस्तान के स्टार ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान चोट के कारण टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। उनकी टीम ग्रुप स्टेज में...

जून 15 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट की दुनिया से

Florida Cricket Ground & Pakistan Team (Photo Source: X/Twitter)1) T20 World Cup 2024: USA vs IRE मैच हुआ रद्द, पाकिस्तान ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेले बिना ही टूर्नामेंट से...

एक बार फिर उलटफेर का शिकार होते-होते बचा दक्षिण अफ्रीका, मुश्किल से मिली नेपाल के खिलाफ जीत

SA vs NEP (Photo Source: Getty Images)टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 32वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और नेपाल के बीच सेंट विंसेंट के ऑर्नोस वेल ग्राउंड में खेला गया। इस रोमांचक...

पाकिस्तान को लगा दोहरा झटका, टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से भी बाहर हो सकती है टीम, सालों तक चुभेगी USA वाली हार

USA vs PAK (Photo Source: Getty Images)यूएसए बनाम आयरलैंड का मैच बारिश की भेंट चढ़ने के साथ ही पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गया। इसी के साथ...