
Shubman Gill (Photo Source: X)
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक केएल राहुल ने युवा कप्तान शुभमन गिल को टेस्ट कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने पर दिल छू लेने वाला समर्थन दिया। विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है। गिल के सामने दिग्गजों की अनुपस्थिति में टीम को नई दिशा देने की बड़ी चुनौती है। जैसे ही गिल को कप्तान बनाए जाने की घोषणा हुई, केएल राहुल ने तुरंत उनसे संपर्क कर हर तरह के सहयोग का भरोसा दिलाया और कप्तानी के लिए महत्वपूर्ण सलाह दी।
राहुल की गिल को सलाह
केएल राहुल ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से बातचीत में बताया, “जब गिल को कप्तान बनाया गया, मैंने उनसे तुरंत संपर्क किया। मैंने कहा कि मैं हर समय तुम्हारे लिए उपलब्ध हूं। किसी भी तरह की मदद, मार्गदर्शन या बातचीत की जरूरत हो, मैं हमेशा मौजूद हूं। लेकिन मेरा मानना है कि तुम्हें भी अपने खिलाड़ियों को उनका स्पेस देना होगा।” राहुल ने यह भी कहा, “हम एक साथ खेले हैं। अगर नतीजे हमारे पक्ष में नहीं आए, तो उसमें गलतियां हम सबकी होती हैं। यह बदलने वाला नहीं है। हम पूरी टीम की मदद करना चाहते हैं, और मैं इसके लिए हमेशा तैयार हूं।”
राहुल का अनुभव
राहुल खुद टेस्ट कप्तान रह चुके हैं और उनकी कप्तानी में भारत ने तीन में से दो टेस्ट जीते हैं। उनकी यह सलाह गिल के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे न केवल एक सीनियर खिलाड़ी हैं, बल्कि एक अनुभवी लीडर भी हैं। उनकी सलाह में सीनियर खिलाड़ी की जिम्मेदारी और कप्तानी का संतुलन साफ झलकता है।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आगाज
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज, 20 जून 2025, को लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर शुरू हो रहा है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इस सीरीज को जीतकर कोहली-रोहित के बाद के युग की शानदार शुरुआत करना चाहेगी। दूसरी ओर, बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम डब्ल्यूटीसी 2025-27 चक्र में मजबूत शुरुआत की कोशिश करेगी। क्या गिल राहुल की सलाह का फायदा उठाकर इस सीरीज में अपनी कप्तानी का लोहा मनवा पाएंगे?