
Cheteshwar Pujara (Image Credit- Twitter) a
जाकिर हसन बांग्लादेश के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज है और उन्होंने अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें, जाकिर हसन ने अपने डेब्यू में भारत के खिलाफ शतक जड़ा था और फिर इसी सीरीज में उन्होंने अर्धशतक भी लगाया था।
बांग्लादेश को सितंबर महीने में दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करना है। हालांकि इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले युवा खिलाड़ी ने भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की जमकर प्रशंसा की है और साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि उनका काम काफी मुश्किल है।
चेतेश्वर पुजारा की बात की जाए तो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से हमेशा ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए हैं। ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो चेतेश्वर पुजारा को अपना आदर्श मानते हैं। जाकिर हसन भी चेतेश्वर पुजारा के काफी बड़े फैन हैं और आगामी टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने भारतीय बल्लेबाज की जमकर प्रशंसा की।
क्रिकबज के मुताबिक हसन ने कहा कि, ‘मेरे लिए हमेशा से ही टीम की मजबूती और उनके फैसले सबसे ऊपर रहे हैं। भारतीय टीम में जो खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं उनकी भूमिका काफी अलग होती है। पुजारा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास वो कला है और पूरी टीम को उनकी काबिलियत पर भरोसा है कि अनुभवी बल्लेबाज काफी लंबे समय तक खेलेंगे और गेंदबाजों को थका देंगे।’
मैं चेतेश्वर पुजारा जैसे नहीं खेल सकता हूं: जाकिर हसन
बांग्लादेशी खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘लेकिन अगर आप हमारी टीम को देखें तो हमें भी ऐसे ही खेल की जरूरत है। लेकिन आप अगर मुझसे पूछेंगे तो मैं यह कह सकता हूं कि पुजारा की तरह मैं बिल्कुल नहीं खेल पाऊंगा लेकिन अगर आप मुझे बड़ी पारी खेलते हुए देख रहे हैं तो मुझे उसे और बढ़ाने के लिए समय की जरूरत है।’
चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए अपना अंतिम मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 अक्टूबर को खेला था। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 14 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में 27 रनों का योगदान दिया था। पुजारा को 2022 सीजन में ससेक्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। चेतेश्वर पुजारा ने 18 काउंटी चैंपियनशिप मुकाबलों में 64.24 के औसत से 1863 रन बनाए हैं।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

