
Gautam Gambhir (Photo Source: X/Twitter)
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर इन दिनों लगातार किसी न किसी कारणवश सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि, राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के बाद गौतम गंभीर ही भारतीय टीम के अगले हेड कोच होंगे। इस वजह से हर रोज गंभीर को लेकर कुछ न कुछ खबरें सामने आती रहती है। इसी कड़ी में एक बार फिर गंभीर अपने एक बयान की वजह से हेडलाइंस में आ गए हैं।
गौतम गंभीर से हाल ही में जब एक इवेंट के दौरान उनके बेस्ट कप्तान के बारे में पूछा गया तो वह भड़क गए। उन्होंने इस सवाल का जवाब यह कहकर दिया कि यह सवाल ही विवादास्पद है और वह इसको लेकर कोई हेडलाइन नहीं देना चाहते। बता दें, गंभीर राहुल द्रविड़, एमएस धोनी, सौरव गांगुली और अनिल कुंबले जैसे बड़े नामों की कप्तानी में खेले हैं। उनका कहना है कि हर कप्तान की अपनी-अपनी विशेषताएं हैं और वह किसी अकेले कप्तान का नाम नहीं लेना चाहते।
बेस्ट कप्तान वाले सवाल पर गौतम गंभीर ने साधी चुप्पी
कोलकाता में एक इवेंट के दौरान गंभीर ने कहा, “यह बहुत ही विवादित सवाल है। मैं ईमानदारी से कहूं तो इस पर कोई हेडलाइन नहीं देना चाहता, हर किसी की अपनी ताकत और कमजोरी होती है। मैंने राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और (सौरव) गांगुली की कप्तानी में वनडे में डेब्यू किया।”
उन्होंने कहा, “मैंने अनिल कुंबले के नेतृत्व में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और एमएस धोनी की कप्तानी में भी मेरा दौर रहा। मैंने सबसे लंबे समय तक एमएस के नेतृत्व में खेला। मुझे एमएस के साथ खेलने और जिस तरह से उन्होंने टीम का नेतृत्व किया, उसका बहुत आनंद आया।”
गंभीर ने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से सीमित प्रारूपों में दो नयी गेंद के नियम पर फिर से विचार करने का आग्रह करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह अंगुली के स्पिनरों के लिए ‘अनुचित’ है। बता दें कि, आईसीसी ने अक्टूबर 2011 में वनडे मैचों में यह विशेष नियम लागू किया था।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

