
Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मेजबान श्रीलंका ने कोलंबो के मैदान पर 240/9 का स्कोर बनाया। जवाब में भारत की टीम 42.2 ओवर में ऑलआउट हो गई। रोहित (44 गेंदों में 64) के अर्धशतक के दम पर भारत को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन उसके बावजूद जीत की दहलीज पार नहीं हुई।
इस मैच में श्रीलंका के लेग स्पिनर जेफ्री वेंडरसे ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर छह विकेट हासिल किए। वहीं मैच हारने के बाद रोहित का दर्द छलका है इसके साथ ही उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को नसीहत भी दी है। कप्तान ने बताया कि इस मैच में खिलाड़ियों से कहां चूक हुई और उन्हें आने वाले मैचों में कहां सुधार करने की जरूरत है।
कप्तान रोहित ने हार के लिए बल्लेबाजों को बताया जिम्मेदार
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, ”मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसकी वजह से मैं 64 रन जोड़ पाया। जब मैं इस तरह से बल्लेबाजी करता हूं तो काफी जोखिम उठाना पड़ता है। अगर आप लाइन पार नहीं करते हैं तो हमेशा निराश महसूस करते हैं। मैं इंटेंट से समझौता नहीं करना चाहता। हम इस पिच की नेचर को समझते हैं। मिडिल ओवर्स में यह कठिन हो जाती है। आपको पावरप्ले में अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश करनी होगी। हम इसपर ज्यादा फोकस नहीं करना चाहते कि कैसा खेले। लेकिन बीच के ओवरों में हमारी बल्लेबाजी के बारे में चर्चा होगी।”
दूसरे वनडे मैच में रोहित ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल (33) के साथ पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की। इन दोनों के आउट होने के बाद भारत की पारी लड़खड़ा गई, विराट कोहली (14) और श्रेयस अय्यर (7) का बल्ला नहीं चला। शिवम दुबे और केएल राहुल तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
भारत ने अपने छह विकेट महज 50 रन जोड़कर गंवा दिए। इसके बाद अक्षर पटेल (44) ने वॉशिगंटन सुंदर (15) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। अक्षर 34वें ओवर में पवेलियन लौटे, जिसके बाद कोई भी बल्लेबाज श्रीलंकाई स्पिनर्स के सामने टिक नहीं पाया। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार (7 अगस्त) को खेला जाएगा।
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर
BBL 2025-26: डेविड वॉर्नर ने सैम कॉन्स्टास को दी सलाह- हाइप में न आएं, अपना नैचुरल गेम खेलें
IND vs SA 2025: भारत के तिलक वर्मा का बड़ा बयान – टी20 बैटिंग ऑर्डर पर सवालों के बीच बोले- ‘सब लचीले हैं’
IPL 2026: ‘यश धुल सभी पैमानों पर खरे उतर रहे हैं’ – आकाश चोपड़ा ने इस युवा खिलाड़ी का समर्थन किया

