

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर दिया था। इसके बाद मैक्सवेल ने आईपीएल से संन्यास लेकर क्रिकेट फैंस को चौंका दिया। तो वहीं, पंजाब टीम ने मैक्सेवल की कमी को पूरा करने के लिए उनके ही जैसे युवा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी कूपर केनोली को 16 दिसंबर को हुए आईपीएल मिनी ऑक्शन में 3 करोड़ में खरीदा है।
यह पहली बार है जब उन्हें आईपीएल काॅन्ट्रैक्ट हासिल किया है। इसके बाद जैसी कूपर को आईपीएल काॅन्ट्रैक्ट मिला, तो फैंस यह जानने को उत्सुक नजर आए कि क्या वह मैक्सवेल की तरह प्रदर्शन कर पाएंगे, क्योंकि वह मैक्सी की तरह ही स्पिन गेंदबाजी व बल्लेबाजी भी करते हैं।
हालांकि, 22 वर्षीय कूपर केनोली ने मैक्सवेल पर अपनी तुलना पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सोमवार को भारतीय मीडिया से बातचीत के दौरान कूपर ने कहा कि मैक्सवेल एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और उनके जितना अच्छा बनने में उन्हें अभी काफी लंबा समय लगेगा।
कूपर केनोली की बड़ी प्रतिक्रिया
जारी बिग बैश लीग में पर्थ स्काॅचर्स का हिस्सा कूपर ने क्रिकेट नेक्सट के हवाले से ग्लेन मैक्सवेल के साथ तुलना पर कहा- हां, मुझे लगता है कि मैक्सी (मैक्सवेल) से तुलना को मैं स्वीकार करता हूं। लेकिन वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है। मैं अभी उनसे बहुत दूर हूं।
इसके अलावा जब उनसे आईपीएल के पहले सीजन में खेलने को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि मैं पंजाब किंग्स के लिए पाॅजिटिव क्रिकेट खेलने और मैच जीतने के लिए उत्सुक हूं। यह एक रोमांचक टीम होने वाली है। जाहिर है, पिछले साल वे खिताब नहीं जीत पाए थे। लेकिन मुझे लगता है कि इस साल उम्मीदें काफी हैं। और हां, मैं टीम में शामिल होने और ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी कोशिश करने के लिए उत्सुक हूं। यह एक अच्छा सीजन होने वाला है।
इस वजह से हुआ ईशान किशन का टी20 वर्ल्ड कप टीम में चयन, पूर्व सेलेक्टर ने बताई बड़ी वजह
WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगी जेमिमा रॉड्रिग्स? लेंगी मेग लैनिंग की जगह!
T20 World Cup 2026: भारत का SWOT एनालिसिस – ताकत, कमजोरियां, मौके और खतरे
पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णप्पा गौतम ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की

