
Anil Kumble And Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चैंपियंस लीग फाइनल 2013 से एक मजेदार किस्से को साझा किया है। यह फाइनल मुकाबला दिल्ली में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था। रोहित शर्मा MI की कप्तानी कर रहे थे और उन्होंने उस घटना के बारे में बताया, जब उन्होंने अनिल कुंबले से झूठ बोल दिया था। कुंबले उस समय टीम के मेंटर थे।
मैच से पहले डिसाइड किया गया था कि टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला लिया जाएगा। लेकिन, रोहित शर्मा टॉस के दौरान भूल गए कि क्या करना है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया था। अब उन्होंने इसके बाद अनिल कुंबले से बातचीत का खुलासा किया है।
रोहित ने हरभजन सिंह और गीता बसरा द्वारा होस्ट किए जाने वाले टॉक शो ‘हूज द बॉस’ पर कहा, ‘2013 की बात है। चैंपियंस लीग की बात है। दिल्ली में। उधर टॉस जीत कर हमें फील्डिंग करना था। मैंने टॉस जीत के बैटिंग कर ली। मैंने बोला, नहीं अनिल भाई मेरे को उधर विकेट थोड़ा दिखा अच्छा है, तो मैंने सोच लिया बैटिंग। लेकिन असल में मैं भूल गया था कि क्या बोलना है तो मैंने गलत बोल दिया था टॉस पे। फिर जीत गए हम लोग।’
उस फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 33 रन से हराया और खिताब अपने नाम कर लिया। संयोग से हरभजन सिंह को उस फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। उन्होंने 32 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे।
यहां देखें वीडियो-
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Rohit 45
(@leadar_ro_45)
इससे पहले रोहित शर्मा ने वाइफ रितिका सजदेह को प्रपोज करने के किस्से को भी इस शो में साझा किया है। रोहित शर्मा ने बताया कि उन्होंने रितिका को कहा कि वे आइसक्रीम खाने जा रहे हैं, लेकिन वह उन्हें अपने बचपन के क्रिकेट मैदान पर लेकर चले गये। वहां, अंधेरे में पिच के बीच में रोहित ने घुटने के बल बैठकर रितिका को प्रपोज किया था। उनके दोस्त ने इस खास पल को कैमरे में कैद कर लिया था।