
IND vs NZ: Ishan Kishan (image via getty)
भारतीय टीम में वापसी कर रहे ईशान किशन ने रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20आई में शानदार प्रदर्शन किया। इस सीजन में घरेलू क्रिकेट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद सेलेक्टर्स ने सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए शुभमन गिल की जगह इस लेफ्ट-हैंडर को चुना था और उन्होंने सेलेक्टर्स के भरोसे को सही साबित किया।
किशन ने सिर्फ 32 गेंदों में 76 रन बनाकर शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत की शानदार बैटिंग की अगुवाई की और टीम को पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने में मदद की। अपनी पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैं बस अच्छा क्रिकेट खेलना चाहता था: किशन
मैच के बाद किशन ने कहा, “मैंने खुद से एक सवाल पूछा, क्या मैं यह दोबारा कर सकता हूं या नहीं? और मेरे पास बहुत साफ जवाब था। मुझे लगा कि मैं पूरी इनिंग में बैटिंग कर सकता हूं और अच्छे शॉट खेल सकता हूं। मुझे बस अपने सवालों के जवाब देने के लिए कहीं से रन बनाने थे। अगर मैं आउट भी हो जाता, तो भी मैं बस अच्छा क्रिकेट खेलना चाहता था, बस यही बात थी।”
किशन की पारी पावर और टाइमिंग का शानदार नजारा थी। शुरू से ही उन्होंने इरादे के साथ खेला, अपनी रेंज में आने वाली हर गेंद पर शॉट लगाए और जरूरत पड़ने पर समझदारी से स्ट्राइक रोटेट की। उनकी पारी में चार छक्के और 11 चौके शामिल थे।
“मैं बस रन बनाने की सोच रहा था। कभी-कभी खुद के लिए ऐसा करना ज़रूरी होता है, ताकि आप अपने सवालों के जवाब दे सकें कि आप कैसी बैटिंग कर रहे हैं और क्या आप इंडिया के लिए खेलने के काबिल हैं। इसीलिए मेरे लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना और रन बनाना जरूरी था। अच्छी बात यह थी कि हमने ट्रॉफी भी जीती, और मैं वही कॉन्फिडेंस यहां लेकर आया। तो यह मेरे लिए काफी अच्छा दिन था,” उन्होंने आखिर में कहा।
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान
विराट कोहली और रोहित शर्मा की वजह से बीसीसीआई ये पाॅलिसी बदलने पर हुई मजबूर, पढ़ें बड़ी खबर

