Skip to main content

ताजा खबर

ईशान किशन की तूफानी पारी से भारत की शानदार जीत, श्रीकांत ने की जमकर तारीफ

ईशान किशन की तूफानी पारी से भारत की शानदार जीत, श्रीकांत ने की जमकर तारीफ

Ishan Kishan (Image credit Twitter – X)

T20 सीरीज 2026 के दूसरे मुकाबले में ईशान किशन ने ऐसी धमाकेदार पारी खेली, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ रायपुर में खेले गए इस मैच में किशन ने सिर्फ 32 गेंदों में 76 रन ठोक दिए और भारत को 28 गेंद शेष रहते सात विकेट से शानदार जीत दिलाई। इस पारी के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने ईशान की जमकर तारीफ की।

श्रीकांत का कहना है कि ईशान किशन ने यह सोचकर बल्लेबाजी नहीं की कि उन्हें टीम में अपनी जगह बचानी है, बल्कि उन्होंने पूरी निडरता के साथ अपना स्वाभाविक खेल दिखाया। भारत के दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद ईशान ने जिम्मेदारी संभाली और कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर मैच को पूरी तरह भारत के पक्ष में कर दिया।

ईशान की तूफानी पारी से भारत को जीत

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि ईशान और सूर्यकुमार यादव ऐसे खेल रहे थे, जैसे वे मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल मैच खेल रहे हों। उनके मुताबिक, ईशान की बल्लेबाजी देखने लायक थी।

उन्होंने कहा कि शॉट्स में कोई बेवजह का जोखिम नहीं था, फिर भी उनका स्ट्राइक रेट कमाल का रहा। श्रीकांत ने यह भी कहा कि जब कोई बल्लेबाज इस तरह खेलता है, तो गेंदबाज बेबस हो जाते हैं और कुछ भी नहीं कर पाते।

उन्होंने यह भी बताया कि किस मोड़ पर यह मुकाबला न्यूजीलैंड के हाथ से पूरी तरह निकल गया। श्रीकांत के अनुसार, जब तीसरे ओवर में न्यूजीलैंड ने 24 रन लुटा दिए, तभी मैच लगभग खत्म हो गया था। उन्होंने न्यूजीलैंड की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले ओवर में विकेट लेने वाले मैट हेनरी को तीसरा ओवर भी दिया जाना चाहिए था। इसे उन्होंने बड़ी कप्तानी गलती बताया।

ईशान किशन की इस पारी में 11 चौके और चार छक्के शामिल थे। वह 10वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए, लेकिन तब तक वह मैच भारत की पकड़ में पूरी तरह दे चुके थे। गौरतलब है कि पहले टी20 मैच में ईशान सिर्फ आठ रन ही बना पाए थे, लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने जबरदस्त वापसी की।

इस शानदार प्रदर्शन के लिए ईशान किशन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। भारत ने इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। अब टीम इंडिया तीसरे टी20 मुकाबले में भी जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

আরো ताजा खबर

PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

Jason Gillespie (image via getty) पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट हेड कोच जेसन गिलेस्पी को पाकिस्तान सुपर लीग की दो नई फ्रेंचाइजी में से एक, हैदराबाद का कोच नियुक्त किया गया...

विराट कोहली और रोहित शर्मा की वजह से बीसीसीआई ये पाॅलिसी बदलने पर हुई मजबूर, पढ़ें बड़ी खबर

Rohit Sharma and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X) विराट कोहली और रोहित शर्मा की घरेलू क्रिकेट में वापसी से फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है, जिससे बीसीसीआई...

IND vs NZ 2026, 4th T20I: भारत ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है, ईशान किशन की जगह अर्शदीप सिंह टीम में आए हैं

IND vs NZ 2026, 4th T20I (image via JioHotstar) सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर विशाखापत्तनम में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान ने कहा है कि रात में...

IND vs NZ: जानें न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा टी20 मैच क्यों नहीं खेल रहे हैं ईशान किशन?

IND vs NZ: Ishan Kishan (image via getty) भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की जारी टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज 28 जनवरी, बुधवार को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए...