Skip to main content

ताजा खबर

“मैंने उनसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि….”- आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत के सामने रखी ये खास डिमांड

मैंने उनसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि- आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत के सामने रखी ये खास डिमांड

Rishabh Pant (Photo Source: BCCI/IPL)

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत से मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ आईपीएल 2024 मुकाबले में थोड़ा ऊपर बल्लेबाजी करने की विनती की है।

दोनों टीमें शनिवार, 27 अप्रैल को दिन के पहले मैच में दिल्ली में आमने-सामने होंगी। नौ मैचों में आठ अंकों के साथ, कैपिटल्स अंक तालिका में छठे स्थान पर है। MI के खिलाफ अगर वो मैच जीतते हैं तो इससे वो 10 अंकों तक पहुंच जाएंगे और साथ ही में उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी जिन्दा रहेगी। 

ऋषभ पंत को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में, चोपड़ा ने पंत को इस मैच के पहले टॉप परफॉर्मर के रूप में चुना। उन्होंने कहा कि, “मेरा पहला खिलाड़ी ऋषभ पंत है। पिछली बार जब ऋषभ पंत इस टीम के खिलाफ बहुत नीचे बल्लेबाजी करने आए तो मेरा दिल रो पड़ा। मैंने कहा कि उन्हें बल्लेबाजी करनी चाहिए थी क्योंकि वे ही मैच जीता सकते थे। वे मुंबई से बहुत कम अंतर से हारे थे।”

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा कि, “तो मैं ऋषभ से हाथ जोड़कर विनती करूंगा कि उसे ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने आना चाहिए। आपने पिछले मैच में 88 रन बनाए थे और अगर परिस्थितियां थोड़ी भी धीमी रहीं तो कोई भी आपसे बेहतर नहीं खेल पाएगा। इसलिए कृपया ऊपर आएं और वहां आकर रन बनाए।” 

आकाश चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ फोकस में रहने वाले दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे खिलाड़ी के रूप में अक्षर पटेल को चुना। अक्षर को लेकर उन्होंने कहा कि, “दूसरे खिलाड़ी जो मेरे दिमाग में आते हैं वह अक्षर पटेल हैं, जिन्हें ऊपरी क्रम में भेजा गया था और उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी भी की।

मुझे उम्मीद है कि वह इस मैच में भी अच्छी गेंदबाजी करेंगे। हो सकता है कि उन्हें दोबारा इतना जल्दी बल्लेबाजी करने का मौका न मिले। ऐसा नहीं है भले ही वह ऐसा कर पाए। उन्होंने राशिद (खान) और नूर (अहमद) को बहुत अच्छा खेला और विरोधी टीम के पास बहुत अच्छे स्पिनर नहीं हैं।”

আরো ताजा खबर

“मेरे पास कुछ कहने के लिए शब्द नहीं है”- SRH से मिली करारी हार के बाद बोले केएल राहुल

KL Rahul (Photo Source: X/Twitter)आईपीएल 2024 में 8 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। यह लखनऊ की टीम के लिए भूलने योग्य मैच रहा,...

SRH टीम की धाकड़ जीत के बाद, बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सब कुछ छोड़ किया एक ‘खास’ कॉल

Abhishek Sharma (Photo Source: X/Twitter)इस समय हर कोई LSG बनाम SRH के बीच हुए मैच की बात कर रहा है, जहां ये मैच किसी वीडियो गेम की तरह हैदराबाद टीम...

GT vs CSK Head to Head Records in IPL : गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स हेड टू हेड रिकॉर्ड

GT vs CSK , IPL 2024 (Photo Source: X)GT vs CSK Head to Head Records in IPL : आईपीएल 2024 का 59वां मुकाबला गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर...

मई 9 Morning News Bulletin: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

SRH vs LSG (Photo Source: BCCI/IPL)1) IPL 2024: हेड-अभिषेक की जोड़ी ने हैदराबाद में मचाया तहलका, 10 ओवर के भीतर ही SRH ने LSG को दी मात आज यानी 8...