Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: मैं CSK के खिलाफ मयंक यादव को LSG की प्लेइंग XI में देखना चाहता हूं: आकाश चोपड़ा

Mayank Yadav (Photo Source: IPL Official Website)

प्रसिद्ध कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि लखनऊ सुपर जायंट्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में मयंक यादव को अपनी प्लेइंग XI में शामिल करना चाहिए अगर युवा तेज गेंदबाज पूरी तरह से फिट है और उपलब्ध है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज यानी 23 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच महत्वपूर्ण मैच खेला जाएगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक मयंक यादव लगभग तैयार होंगे और अगर वो खेलते हैं तो चेन्नई के खिलाफ उनकी गेंदबाजी देखने लायक होगी।

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वीडियो साझा की और उसमें उन्होंने कहा कि, ‘आप मैट हेनरी की जगह नवीन उल हक को खिला सकते हैं। चेन्नई में नवीन उल हक को काफी मदद मिलेगी और वो यहां हेनरी से ज्यादा बेहतरीन गेंदबाजी कर सकते हैं। मयंक यादव भी लगभग तैयार है।

अगर मयंक फिट रहते हैं तो उन्हें ही खेलना चाहिए क्योंकि यहां की साइड की बाउंड्री काफी बड़ी है। हां मयंक किन की जगह पर खेलेंगे यह बहुत बड़ा सवाल होगा और इसका जवाब लखनऊ टीम को ही देना होगा। टीम एम सिद्धार्थ को भी खिला सकती हैं क्योंकि आप यहां बाएं हाथ के स्पिनर के साथ शुरुआत कर सकते हैं।’

केएल राहुल की बल्लेबाजी को लेकर आकाश चोपड़ा ने अपना पक्ष रखा

लखनऊ टीम की बल्लेबाजी को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा कि, ‘जिस तरीके से केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे हैं उस से मैं काफी खुश हूं। दीपक हुड्डा का फॉर्म इस समय अच्छा नहीं चल रहा है और यह देखना होगा कि उनकी जगह किसको टीम में शामिल किया जाता है। यह भी सवाल है क्या मार्कस स्टोइनिस इस पिच पर रन बना सकते हैं? अगर वो ऐसा करने में सक्षम रहते हैं तो लखनऊ टीम के लिए काफी अच्छी बात होगी।’

रवि बिश्नोई को लेकर चोपड़ा ने कहा कि, ‘पिछले मैच में लखनऊ टीम ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। महेंद्र सिंह धोनी ने अंत में आकर तेजी से रन बनाए थे। हालांकि लखनऊ बिश्नोई का इस्तेमाल अच्छी तरह से नहीं कर रही है। वो उन्हें पूरे चार ओवर नहीं दे रहे हैं और यह बात मेरे भी समझ नहीं आ रही है।’

আরো ताजा खबर

“अगर धोनी आरसीबी में होते, तो…..”- MSD को लेकर वसीम अकरम का हैरान करने वाला प्रेडिक्शन

MS Dhoni and Wasim Akram. (Image Source: BCCI-IPL/ICC)एमएस धोनी की गिनती आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है, उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच खिताब...

SRH टीम ने 22 गज पर खेला वीडियो गेम, तो Kavya Maran का रिएक्शन भी देखने लायक था

Kavya Maran (Photo Source: X/Twitter)IPL 2024 में SRH टीम की धाकड़ बल्लेबाजी देख हर कोई हैरान है, ऐसी दमदार और तेज बल्लेबाजी इस टीम ने LSG के खिलाफ की थी।...

“यह उनके DNA का हिस्सा है”- अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी के बाद बोले SRH के हेड कोच

SRH vs LSG (Photo Source: BCCI/IPL)सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मूडी हाल ही में आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2024 में शानदार प्रदर्शन करने के लिए युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा...

GT vs CSK Match Prediction: IPL 2024, Match 59- गुजरात और चेन्नई के बीच कौन जीतेगा आज का मैच?

  GT vs CSK, IPL 2024 (Photo Source: X)GT vs CSK प्रीव्यू (Preview): GT vs CSK Today’s Match Prediction: आईपीएल 2024 का 59वां मुकाबला गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और चेन्नई...