
Mumbai Indians (Image Credit- Twitter X)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने कई धाकड़ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। यही नहीं इस नीलामी से पहले उन्होंने पांच भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन भी किया था। यह खिलाड़ी थे रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव।
आईपीएल 2025 की नीलामी के बाद मुंबई इंडियंस की टीम काफी मजबूत दिख रही है। मुंबई इंडियंस की टीम को लेकर हाल ही में पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने अपना पक्ष रखा। आकाश चोपड़ा के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस टीम क्वालीफाई कर सकती है। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं करती है तो उन्हें काफी हैरानी होगी।
आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘पहले 12 खिलाड़ी अच्छे लग रहे हैं। आप 13 तक भी जा सकते हैं क्योंकि टीम को बैकअप की भी जरूरत होगी। टीम का बैकअप उतना बेहतर नहीं है। फिटनेस भी काफी जरूरी होगी। यह देखना बेहद जरूरी है कि मुंबई इंडियंस का गेंदबाजी लाइनअप फिट रहता है या नहीं।
अगर सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट रहते हैं तो टीम फाइनल 4 में अपनी जगह पक्की कर सकती है। मुझे यह देखकर हैरानी होगी अगर टीम ने फाइनल 4 में अपनी जगह नहीं बनाई तो। सच बताऊं तो पिछले सीजन भी मैं काफी हैरान रह गया था। ऐसा लगता है कि पिछले सीजन काफी कुछ टीम के लिए ठीक नहीं था लेकिन अब यह पूरा परिवार बन चुका है।’
वानखेड़े में मुंबई इंडियंस टीम 7 में से कम से कम 5 मैच जरूर जीतेगी: आकाश चोपड़ा
पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘यह देखना बेहद जरूरी होगा कि टीम वानखेड़े में कैसा प्रदर्शन करती है क्योंकि यह उनका घर है। जिस तरीके का टीम का सेटअप है उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि वानखेड़े में मुंबई इंडियंस 7 में से 5 मैच जरूर जीतेगी। वो 6 मैच में भी जीत दर्ज कर सकते हैं।
टीम के पास भले ही स्पिनर्स कम है लेकिन तेज गेंदबाजी लाइनअप काफी मजबूत है। मिचेल सैंटनर की भूमिका आगामी सीजन में काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है।
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

