
Dodda Ganesh. (Photo Source: Twitter)
भारत के पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश को 14 अगस्त 2024 को केन्या टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। हालांकि एक महीने के भीतर ही उन्हें क्रिकेट केन्या ने तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है।
डोडा गणेश को जब केन्या टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था तब उन्होंने कहा था कि उनका यही लक्ष्य है कि राष्ट्रीय टीम टी20 और वनडे दोनों वर्ल्ड कप में क्वालीफाई कर जाए लेकिन उससे पहले उन्हें जमकर अभ्यास करना बेहद जरूरी है।
ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक डोडा गणेश ने कहा था कि, ‘हमारा सबसे पहले यही लक्ष्य होगा कि हम टी20 और वनडे वर्ल्ड कप में क्वालीफाई हो जाए। हालांकि उससे पहले हमें इसकी तैयारी शुरू करनी होगी। हम लोगों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है और चीज़ें काफी अच्छे दिख रहे हैं। पहले टूर्नामेंट के लिए अब बहुत ही कम समय बचा है और मैं लोकल लीग के मुकाबले देख रहा हूं। फिटनेस टेस्ट भी खिलाड़ियों का होगा और सभी खिलाड़ी धीरे-धीरे बेहतर होते जा रहे हैं।’
डोडा गणेश का पहला काम था आईसीसी डिविजन 2 चैलेंज लीग में केन्या टीम को कोच करना जिसकी शुरुआत इसी महीने से होने वाली थी। उन्हें इस टूर्नामेंट में पापुआ न्यू गिनी, कतर, डेनमार्क और जर्सी के खिलाफ मैच खेलने था। इसके बाद टीम को T20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालीफायर में भी भाग लेना था जिसकी शुरुआत अक्टूबर से हो रही थी। हालांकि 1 महीने के भीतर ही डोडा गणेश को क्रिकेट केन्या द्वारा मुख्य कोच के पद से बर्खास्त कर दिया गया है।
डोडा गणेश को लेकर बड़ी रिपोर्ट आई सामने
Lameck Onyango और Joseph Angara सितंबर में 2027 चैलेंज लीग ग्रुप A राउंड के लिए कोच के रूप में अपने कर्तव्यों को फिर से शुरू करेंगे। इनसाइडस्पोर्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट केन्या ने एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें 7 अगस्त को गणेश के साथ मूल रूप से हस्ताक्षरित अनुबंध को अमान्य माना गया है।
क्रिकेट केन्या की महिला क्रिकेट की डायरेक्टर Pearlyne Omami ने एक लेटर साइन किया है जिसमें लिखा है कि, ‘बुधवार, 28 अगस्त 2024 को पारित क्रिकेट केन्या के कार्यकारी बोर्ड के एक प्रस्ताव के तहत, और क्रिकेट केन्या संविधान के अनुच्छेद 5.9 और 8.4.3 के तहत, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कार्यकारी बोर्ड ने स्थापित प्रक्रियाओं का पालन न करने के कारण पुरुष क्रिकेट राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में आपकी नियुक्ति की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है।’
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

