
Micheal Clarke about his sex life (Source X)
माइकल क्लार्क की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने साल 2015 वनडे विश्व कप में अपना दबदबा बनाया था और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में एकतरफा फाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर घरेलू मैदान पर ट्रॉफी जीता था। इससे पहले, उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में दूसरे सेमीफाइनल में भारत को 95 रनों से हराया था और गत चैंपियन का टूर्नामेंट जीतने का सपना चकनाचूर किया था।
2015 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ (105) और फिंच (81) की शानदार पारियों की मदद से 50 ओवरों में छह विकेट पर 328 रन बनाए। इसके जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम 46.5 ओवर में 233 रन ही बना सकी। टीम की ओर से कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई थी। सिर्फ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ही सर्वाधिक 65 रनों की पारी खेली थी।
स्टीव स्मिथ और माइकल क्लार्क आए थे प्रेस कॉन्फ्रेंस में
टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खेमे में उत्साह का माहौल था। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान माइकल क्लार्क और मैन ऑफ द मैच स्टीव स्मिथ आए। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे बीबीसी रिपोर्टर स्टीफ़न शेमिल्ट की सवाल पूछते हुए जुबान फिसल गई।
रिपोर्टर की फिसली जुबान, सक्सेस की जगह पूछ दिया सेक्स लाइफ
पत्रकार माइकल से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के रूप में उनकी और टीम की जबरदस्त सफलता के बारे में पूछना चाहता था। उन्होंने कहा, “माइकल, तुम्हें जबरदस्त सेक्स मिला है..ओह सॉरी मेरे कहने का मतलब है आपको जबरदस्त सफलता मिली है।” और इससे पहले कि वह अपना सवाल पूरा कर पाते, पूरा कमरा ठहाकों से गूंज उठा।
यह सुनते ही साथ बैठे स्टीव स्मिथ जोर से मुंह छुपा कर हंसने लगे। शुरुआत में क्लार्क को समझ नहीं आ रहा था कि क्या प्रतिक्रिया दें, लेकिन सभी के साथ वह भी हंसने लगे। उन्होंने इस पर मजाक में कहा- आपका यह सवाल मेरी बीवी के लिए तो नहीं था।
यहां देखें वीडियो
Watch: Michael Clarke answer a question on his tremendous sex life#cricket #cricketlovers pic.twitter.com/UMi3qdlHo2
— Shubham Srivastava (@ShubhamSri74729) July 30, 2024
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

