

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने महिला क्रिकेट को सम्मान देने के लिए एक खास कदम उठाया है। आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 ट्रॉफी टूर जब मुंबई पहुंचा, तो इस मौके को यादगार बनाने के लिए MCA ने महिला कप्तानों को समर्पित एक विशेष श्रद्धांजलि दीवार का अनावरण किया।
इस दीवार पर मुंबई की उन सभी महिला कप्तानों की तस्वीरें और नाम लगाए गए हैं जिन्होंने वर्षों से क्रिकेट में योगदान दिया और नेतृत्व किया। यह पहल महिला खिलाड़ियों की उपलब्धियों को सम्मानित करने के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
इस आयोजन में MCA के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक, अपेक्स काउंसिल के सदस्य और कई महिला क्रिकेटर मौजूद रहे। सभी ने इस प्रयास की सराहना की और इसे महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक पल बताया। महिला कप्तानों की यह यादगार दीवार MCA के शरद पवार इंडोर क्रिकेट अकादमी और रिक्रिएशन सेंटर, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में लगाई गई है।
मुंबई की महिला क्रिकेट विरासत को MCA का सम्मान
मुंबई महिला क्रिकेट का गढ़ रहा है। यहीं से भारत को डायना एडुलजी जैसी महान कप्तान मिलीं जिन्होंने 1978 में भारत की पहली महिला वर्ल्ड कप टीम का नेतृत्व किया था। वर्तमान में भी मुंबई से जेमिमा रोड्रिग्स जैसी युवा खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा हैं, और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन कर रही हैं। इस दीवार के जरिए MCA ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि महिला क्रिकेटरों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा।
यह अवसर इसलिए भी खास रहा, क्योंकि वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर उसी दिन मुंबई पहुंचा था। ट्रॉफी के स्वागत और इस विशेष सम्मान ने माहौल को और भी खास बना दिया। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह गर्व का क्षण था क्योंकि महिला खिलाड़ियों को वह पहचान और सम्मान दिया गया, जिसकी वे लंबे समय से हकदार थीं।
आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन 30 सितंबर से 2 नवंबर तक होने वाला है। भारत में कई बड़े स्टेडियम इस टूर्नामेंट की मेज़बानी करेंगे, जिनमें नवी मुंबई, गुवाहाटी, इंदौर, विशाखापट्टनम, शामिल हैं, जबकि श्रीलंका का आर. प्रेमदासा स्टेडियम भी आयोजन स्थलों में से एक होगा।
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

