
Harmanpreet Kaur (Photo Source: Getty Images)
19 जुलाई से महिला एशिया कप 2024 की शुरुआत हो रही है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर को करते हुए देखा जाएगा। यह टूर्नामेंट 28 जुलाई तक खेला जाएगा। बता दें, महिला एशिया कप 2024 श्रीलंका में टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर का मानना है कि उनकी टीम आगामी टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है और वो अपने सभी मुकाबलों को जीतना चाहेंगे।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। यही नहीं अनुभवी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को उपकप्तान का जिम्मा सौंपा गया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट का अपना पहला मैच 19 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। कुल 8 टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप A में भारत, नेपाल, पाकिस्तान और UAE है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद भारतीय टीम 21 जुलाई को UAE के खिलाफ मैच खेलेगी और 23 जुलाई को नेपाल के खिलाफ।
इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हरमनप्रीत कौर ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि, ‘जब आप पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हैं तो दोनों देशों का वातावरण काफी अलग होता है। दोनों ही देश यही चाहते हैं कि उनकी टीम जीते। एक खिलाड़ी के रूप में आपके ऊपर काफी दबाव होता है और एक कप्तान के रूप में आपके ऊपर यह जिम्मेदारी होती है की टीम इस वातावरण का दबाव अपने ऊपर ना ले। पाकिस्तान के खिलाफ हमें कभी भी यह नहीं सोचना चाहिए कि यह मैच हम सबके लिए काफी मुश्किल वाला रहेगा।’
मुख्य चीजों पर फोकस करें: हरमनप्रीत कौर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ने आगे कहा कि, ‘यह मेरा काम है सबको यह समझाना कि यह बस एक और मुकाबला है। हमें टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना है और मैच जीतना है। इसके बारे में बिल्कुल नहीं सोचना है कि स्टेडियम में क्या हो रहा है या बाकी लोग किसको चीयर कर रहे हैं। सिर्फ मुख्य चीजों पर फोकस करें।’
यह रही भारत की 15 सदस्यीय टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, डायलान हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

