
Indian Women Team (Photo Source: ACC)
U19 Women’s Asia Cup 2024, IND-W vs PAK-W: अंडर-19 महिला एशिया कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला 15 दिसंबर को भारत महिला और पाकिस्तान महिला के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान महिला टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 67 रन ही बना पाई।
भारतीय महिला टीम ने 7.5 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर 9 विकेट से जीत हासिल की। जी कमालिनी ने 44 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेल प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
सोनम यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ झटके चार विकेट
पाकिस्तान के लिए सिर्फ दो ही बल्लेबाज डबल डिजिट स्कोर बना पाई। कोमल खान ने 32 गेंदों में 24 रन की पारी खेली और फातिमा खान ने 18 गेंदों में 11 रन बनाए। भारत के लिए सोनम यादव ने 4 ओवर में मात्र 6 रन देकर चार विकेट चटकाए, उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका।
सोनम ने माहम अनीस (3), अरीशा अंसारी (2), जूफिशान अयाज (4), और रवैल फरहान (3) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं, वीजे जोशिता, परुनिका सिसोदिया और मिथिला विनोद ने 1-1 विकेट चटकाए।
जी कमालिनी ने भारत के लिए खेली शानदार पारी
पाकिस्तान महिला के खिलाफ 68 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को पहला झटका पहले ही ओवर में शून्य के स्कोर पर लगा। जी तृषा दो गेंदें खेलकर फातिमा खान के खिलाफ डक पर आउट हुई। इसके बाद जी कमालिनी और सानिका चालके के बीच मैच विनिंग साझेदारी हुई। जी कमालिनी ने 29 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 44 रन की नाबाद पारी खेली। और सानिका चालके ने 17 गेंदों में 3 चौकों की मदद से नाबाद 19 रन बनाए।
आपको बता दें, 15 दिसंबर को बेंगलुरु में महिला प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन हो रहा है। इस ऑक्शन में 16 वर्षीय खिलाड़ी जी कमालिनी को मुंबई इंडियंस ने 1.6 करोड़ रुपये में खरीदा है।
नेपाल से होगा भारतीय महिला टीम का अगला मुकाबला
अंडर-19 महिला एशिया कप 2024 में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय महिला टीम अब 17 दिसंबर को बयूमास क्रिकेट ओवल, कुआलालंपुर में नेपाल का सामना करेगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला 11ः30 बजे (भारतीय समयानुसार) से खेला जाएगा।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

