
Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
भारतीय टीम ने 29 जून की रात को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर 11 साल के सूखे को खत्म कर दिया है। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 177 रनों का लक्ष्य साउथ अफ्रीका के सामने रखा। इसके जवाब में अफ्रीका की टीम 7 रनों से पीछे रह गई।
भारत की जीत में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की भूमिका अहम रही। उन्होंने 3 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। पांड्या ने मैच का आखिरी ओवर फेंका, जिसमें अफ्रीका को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी, लेकिन हार्दिक ने इसे डिफेंड करते हुए भारत को जीत दिलाई। टीम इंडिया की जीत के बाद हार्दिक फूट-फूट कर रोते हुए नजर आए। उन्होंने बीते कुछ महीनों में जो दर्द झेला, वो सब बयां किया।
आईपीएल 2024 से ट्रोलर्स के निशाने पर थे हार्दिक
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2024 से ट्रोलर्स के निशाने पर थे। मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने के बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा था। इसके अलावा उनका आईपीएल सीजन भी अच्छा नहीं गुजरा था। हालांकि, टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद वह अपनी फीलिंग्स को रोक नहीं पाए और खूब रोए।
मैच के बाद हार्दिक ने कहा, “मेरे पिछले छह महीने काफी खराब गुजरे। ये वक्त मैंने कैसे गुजारे बता नहीं सकता। जब मुझे रोना था, तब भी मैं नहीं रोया। क्योंकि मैं लोगों को नहीं दिखाना चाहता था। जो मेरे मुश्किल समय में हंस रहे थे, मैं उन्हें और खुशी नहीं देना चाहता था। मेरे छह महीने जैसे भी गुजरे, देखिए ऊपर वाले की कृपा, मौका भी कैसे मिला। आखिरी ओवर में ऐसा सिचुएशन जहां मैं कल्पना भी नहीं कर पाया। बस! क्या बताऊं आपको।”
Nothing but massive respect for you, @HardikPandya7! 🫡👍🏻
After his recent setbacks, ‘Kung fu Pandya’ narrates how his unwavering spirit, hard work & belief led to his comeback in the #T20WorldCup! 🔥
Tune in to watch the entire celebrations, all day long, TODAY, only on Star… pic.twitter.com/lwxAowAD1A
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 29, 2024
मुकाबले में भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 176 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 76 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सकी। कप्तान रोहित ने हार्दिक पांड्या को आखिरी ओवर दिया था और इस ओवर में पांड्या ने सिर्फ 8 रन देकर दो विकेट झटके थे।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

