
Bangladesh cricketer Mahmudullah. (Photo by STR/AFP via Getty Images)
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी महमूदुल्लाह (Mahmudullah), भारत के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के बीच, खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट को अलविदा कह सकते हैं। साथ ही खबर है कि दिग्गज क्रिकेटर भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले रिटायरमेंट की घोषणा कर सकता है।
गौरतलब है कि इस समय भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं अब खबर आ रही है कि इस सीरीज के दौरान महमूदुल्लाह टी20 क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
बता दें कि महमूदुल्लाह ने बांग्लादेश के लिए साल 2007 में टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था, और वह टीम को ओर से सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। हालांकि, इससे पहले खबर थी कि वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खेल को अलविदा कह सकते हैं, लेकिन 38 वर्षीय क्रिकेटर को सेलेक्शन कमिटी ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी चुना।
टी20 क्रिकेट से महमूदुल्लाह के रिटायरमेंट को लेकर अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) से जुड़े करीबी सोर्स की मानें, तो इस सोर्स ने डेलीस्टार के हवाले से कहा- यह कोई ब्रेक नहीं है, वह टी20 अध्याय का अंत करना चाहते हैं। माना जा रहा है कि इस सीरीज में वह इसकी घोषणा करेंगे।
महमूदुल्लाह के क्रिकेट करियर पर एक नजर
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में अगर महमूदुल्लाह के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए 139 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान क्रिकेटर ने टी20 फाॅर्मेट में 23.47 की औसत और 117.64 के स्ट्राइक रेट से कुल 2394 रन बनाए हैं। साथ ही 7.04 की इकाॅनमी और 27.35 की औसत से कुल 40 विकेट भी अपने नाम किए हैं। साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में Mahmudullah बांग्लादेश की कमान भी संभाल चुके हैं।
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य

